UPUMS में ‘ब्रेस्ट क्लिनिक’ की शुरुआत, स्तन कैंसर (Breast Cancer) जागरूकता पर होगा फोकस
पुरुषों में हो सकता है स्तन कैंसर, ‘ब्रेस्ट क्लिनिक’ (Breast Clinic)" से मरीजों को मिलेगी मदद,

SAIFAI (ETAWAH): उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS), सैफई (Saifai) के जनरल सर्जरी विभाग में शुक्रवार को ‘ब्रेस्ट क्लिनिक’ (Breast Clinic) की शुरुआत की गई। कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह (Prof AJai Singh) ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।
कुलपति ने कहा कि यह ‘ब्रेस्ट क्लिनिक’ (Breast Clinic) समय की बड़ी जरूरत है। इससे न केवल स्तन रोगों का बेहतर इलाज संभव होगा, बल्कि भ्रांतियों को दूर करने और समाज में जागरूकता फैलाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया “स्तन कैंसर केवल महिलाओं में ही नहीं, बल्कि पुरुषों में भी हो सकता है। इसलिए सेल्फ-एग्जामिनेशन का महत्व समझना बेहद जरूरी है।“
जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. एस.पी. सिंह ने जानकारी दी कि ब्रेस्ट क्लिनिक प्रत्येक बुधवार दोपहर 2 से 4 बजे तक (ओल्ड बिल्डिंग, कक्ष संख्या 61-62) संचालित होगा। यहां जनरल सर्जरी, एंडोक्राइन सर्जरी और ऑंकोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ मरीजों को समग्र उपचार प्रदान करेंगे।
ब्रेस्ट क्लिनिक (Breast clinic) नोडल ऑफिसर प्रो. डॉ. सोमेंद्र पाल ने बताया कि विश्वविद्यालय टीम अब कॉलेज और स्कूलों में आउटरीच कार्यक्रम भी करेगी। इसके तहत लोगों को सेल्फ-एग्जामिनेशन के तरीके और स्तन स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी जानकारी दी जाएगी, ताकि शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न किया जाए और समय पर इलाज मिल सके।
शुभारंभ कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत, संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार सहित विश्वविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।