UP

Lucknow News: घने कोहरे को चीरकर नन्हे खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, बी.आर. गोप कॉलेज में खेल महाकुंभ का समापन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के तेलीबाग स्थित बी.आर. गोप पब्लिक इंटर कॉलेज (B.R. Gop Public Inter College, Lucknow) के प्रांगण में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों का जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था।

यह भव्य आयोजन विद्यालय के प्रबंधक विमल यादव के पिता और प्रसिद्ध समाजसेवी, स्वर्गीय श्री कालीचरण यादव जी की जयंती के अवसर पर किया गया। सैकड़ों छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

कोहरे पर भारी पड़ा बच्चों का उत्साह

प्रतियोगिता के समापन दिवस पर आज 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, रिले रेस, म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी (Tug of War) और लॉन्ग जंप जैसे रोमांचक इवेंट्स आयोजित किए गए। मैदान में घने कोहरे की चादर थी, लेकिन जैसे ही रेस शुरू होती, बच्चों की तालियों और उत्साह से पूरा माहौल गर्मजोशी से भर जाता।

इससे पूर्व, प्रतियोगिता के पहले दिन (26 दिसंबर) को भाला फेंक (Javelin Throw), बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल और शतरंज (Chess) जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया था।

Gope inter college thecoverage 2

मुख्य अतिथि ने बच्‍चों को किया सम्‍मानित

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंकज सिंह ने विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।

इस अवसर पर बी.आर. गोप संस्था के अध्यक्ष राजेश यादव, प्रिंसिपल नीरज यादव, आलोक यादव, डॉ. आनंद यादव, सुरेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, अनिल यादव, निर्मल यादव और सीताराम यादव सहित कई सम्मानित अतिथि और दर्शक मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रबंधक विमल यादव ने मुख्य अतिथि पंकज सिंह और वहां पधारे सभी अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button