UP

प्रेरणा स्थल पर फेंका गया खाना खाने से 100 से अधिक भेड़ों की मौत

Lucknow: शहर के राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल (Prerana Sthal) के उद्घाटन (Inauguration) के बाद यहां 100 से अधिक भेड़ों (sheep) की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद यहां काफी मात्रा में भोजन फेंका गया था। खुले में फेंके गए बासी और सड़े भोजन को खाने के बाद यहां एक के बाद एक भेड़ों की तबियत बिगडऩे लगी और 100 से अधिक भेड़ों ने दम तोड़ दिया।
इस घटना से पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया है और पशुपालकों में भारी आक्रोश है।

25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस स्थल का उद्घाटन किया था। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि लोगों के खाने के लिए काफी मात्रा में भोजन की व्यवस्था की गयी थी। समारोह समाप्त होने के बाद बड़ी मात्रा में बचा हुआ खाना पार्किंग स्थल और आसपास के खुले क्षेत्र में फेंक दिया गया था। देर रात और सुबह के समय पास के ग्रामीण इलाकों से आई भेड़ों ने वही खाना खा लिया। कुछ ही देर में भेड़ों की हालत बिगडऩे लगी और उनके शरीर अकडऩे लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में भेड़ों ने दम तोड़ दिया।

घटनास्थल का वीडियो देखें

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पशुपालकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत और बीमार भेड़ों का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि खाना खराब था या उसमें कोई केमिकल मौजूद हो सकता है, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

भेड़ पालकों का आरोप है कि कार्यक्रम आयोजकों और संबंधित एजेंसियों की घोर लापरवाही के कारण उनके पशुओं की जान गई है। उनका कहना है कि यदि भोजन और कचरे का सही तरीके से निस्तारण किया गया होता, तो यह त्रासदी टाली जा सकती थी। पीडि़त पशुपालकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें : चार दिन में ही पुलिस ढूढ़ लायी ‘जुल्जना’

एसडीएम सदर मनोज सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। भोजन के सैंपल और मृत भेड़ों के नमूनों को पोस्टमॉर्टम व फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि मृत भेड़ों का पोस्टमॉर्टम कर सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है। फिलहाल मौत के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। उनका कहना है कि मेडिकल टीम ने अब तक 70 भेड़ों को रिकवर किया है, जबकि 71 भेड़ों की मौत की पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर पशु चिकित्सा अधिकारी भिठौली डॉ. सचान, शहर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश सहित कुल 30 डॉक्टरों की टीम बीमार भेड़ों का इलाज कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button