Health

सिर से निकाला सवा किलो का ट्यूमर, युवक की बचायी जान

पीजीआई के डॉॅक्टरों ने की जटिल सर्जरी

Lucknow: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के डॉॅक्टरों ने एक 23 वर्षीय युवक की जान बचाकर उसे नया जीवन दिया। युवक के सिर में एक बड़ा ट्यूमर (Tumor) था, जो सिर से बाहर निकलकर माथे तक आ चुका था, जिस कारण उसके चेहरे की आकृति भी बिगड़ गयी थी।

बिहार के सारण जिले के निवासी नितेश कुमार को काफी समय से मस्तिष्क (Brain) में विकसित एक अत्यंत बड़े ट्यूमर से पीडि़त थे। ट्यूमर इतना बढ़ चुका था कि वह खोपड़ी से बाहर आ गया था, जिससे उनके माथे पर बड़ी गांठ और आंखों में असामान्य उभार दिखाई देने लगा था। इस शारीरिक विकृति के कारण नितेश सामाजिक जीवन से लगभग कट चुके थे।

SGPGI the coverage 2
ऑपरेशन से पहले

इलाज की अंतिम उम्मीद लेकर नितेश पीजीआई पहुंचे। सर्जरी से पहले डॉ. विवेक और डॉ. सूर्यकांत द्वारा ट्यूमर में रक्त प्रवाह को नियंत्रित किया गया, जिससे ऑपरेशन को सुरक्षित बनाया जा सका।

इसके बाद न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रो. अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रो. कुंतल कांति दास, डॉ. स्वरजीत और सिस्टर वंदना के साथ हेड एंड नेक सर्जरी के प्रो. अमित केसरी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग की डॉ. अनुपमा तथा एनेस्थीसिया टीम के डॉ. सुमित, डॉ. सपना और डॉ. निधि के संयुक्त प्रयास से अत्यंत जटिल सर्जरी की गई। करीब सवा किलो किलो वजन वाले इस विशाल ट्यूमर को सूक्ष्म और आधुनिक तकनीकों से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया।

सर्जरी के बाद नितेश की हालत स्थिर है और वे तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में मस्तिष्क ट्यूमर का सुरक्षित निकाल लिया गया है। मरीज व उसके परिजनों ने पूरी चिकित्सा टीम के प्रति आभार जताया है। वहीं संस्थान प्रशासन ने इसे उत्कृष्ट टीमवर्क और उच्चस्तरीय चिकित्सा दक्षता का प्रेरणादायक उदाहरण बताया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button