जिलाधिकारी नेहा शर्मा का बड़ा एक्शन: आजीविका मिशन की धनराशि के उपयोग में धीमी प्रगति पर कड़ा रुख

GONDA: जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के समुचित उपयोग में हो रही देरी पर गंभीर चिंता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने उपयुक्त स्तर पर कार्य में तेजी लाने और शेष धनराशि के तत्काल उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद गोंडा को आजीविका मिशन के अंतर्गत ₹37.87 करोड़ की सीसीएल एलोकेशन प्राप्त हुई थी, जिसमें से अब तक ₹29.69 करोड़ ही व्यय किए गए हैं। अभी भी ₹8.18 करोड़ की राशि अप्रयुक्त पड़ी है, जिससे शासन स्तर पर भारत सरकार को उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजने में बाधा उत्पन्न हो रही है।
जिलाधिकारी ने मिशन निदेशक के निर्देशों का हवाला देते हुए उपायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को आदेशित किया है कि कार्य में युद्धस्तर पर तेजी लाते हुए आगामी एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने निर्देशित किया है कि दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन शाम 5 बजे उनके समक्ष व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत की जाए।
इस निर्देश की प्रति मुख्य विकास अधिकारी को भी सूचनार्थ और अनुश्रवण हेतु भेजी गई है, ताकि पूरे अभियान की निगरानी सुनिश्चित हो सके।