सीएम योगी ने केजीएमयू के नये जनरल सर्जरी भवन की रखी नींव, रोबोट से होगी मरीजों की सर्जरी
378 करोड़ से बनकर तैयार होगा भव्य भवन, प्रदेश भर के मरीजों मिलेगी विश्वस्तरीय सर्जरी की सुविधा, एचआरएफ स्टोर से मिलेगी 24 घंटे दवाएं

LUCKNOW: योगी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) को एक नई पहचान दी है। पिछले आठ वर्षों में संस्थान में सुविधाओं का अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में केजीएमयू एक प्रमुख स्तंभ के रूप में उभरा है। इसी मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को केजीएमयू में जनरल सर्जरी के नये भवन के निर्माण की नींव रखी। यह भवन 378 करोड़ की लागत से दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा, जहां मरीजों रोबोटिक सर्जरी की सुविधा का लाभ मिलेगा।
नया सर्जरी भवन में मिलेगी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा
केजीएमयू (KGMU) के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि नया सर्जरी भवन अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसमें 12 ऑपरेशन थिएटर, 12 बेड वाला आईसीयू, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, नेटवर्किंग, सोलर सिस्टम, रोबोटिक सर्जरी सिस्टम जैसी उच्चस्तरीय व्यवस्थाएं होंगी। यह केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग को नई ऊंचाई पर ले जाएगा और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं सुलभ होंगी।
यह भी पढ़ें: केजीएमयू में हृदय रोगियों के लिए बढ़ी सुविधाएं, सीएम योगी ने दी न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग की सौगात
नये सर्जरी भवन के ग्राउंड फ्लोर पर विभागाध्यक्ष का कक्ष, एचआरएफ स्टोर, पेशेंट वेटिंग एरिया, प्लाज्मा स्टेरिलाइजेशन सिस्टम, चार ऑपरेशन थिएटर, पोस्ट ऑप वार्ड (16 बेड), प्री-एनस्थीसिया कक्ष, पॉवर रूम और फैकल्टी कक्ष होंगे। वहीं प्रथम तल पर प्रोफेसर्स के रूम, सर्जरी लाइब्रेरी, इंडोस्कोपी रूम, डे केयर ओटी और वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा बेसमेंट में मुख्य सर्जरी कार्यालय, कैन्टीन, दो चेंजिंग रूम, रिकॉर्ड रूम, कमेटी रूम, सेमिनार हॉल, लेक्चर हॉल, स्किल लैब, लिनन और यूजी-पीजी सेक्शन का कार्यालय होगा।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिया प्रदेश के पहले हाईटेक ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का तोहफा
जनरल सर्जरी के नये भवन के निर्माण से सर्जरी की लंबी वेटिंग होगी खत्म
प्रो. केके सिंह ने बताया कि जनरल सर्जरी का नया भवन दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। यह भवन उन मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा, जो जटिल और विशिष्ट सर्जरी के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करते हैं। भवन में स्थापित उपकरण और सुविधाओं से जटिल सर्जरी को शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी। वहीं वर्तमान में जनरल सर्जरी के लिए लंबा इंतजार अाम बात थी, लेकिन इस भवन के निर्माण के बाद वेटिंग की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: केजीएमयू में बनेगा 500 बेड का ट्रामा 2, सीएम योगी ने किया शिलान्यास
वहीं सर्जरी के बाद की देखभाल के लिए आईसीयू और पोस्ट-ऑप वार्ड की भी सुविधा मिलेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केजीएमयू ने न केवल सुविधाओं का विस्तार हुआ है बल्कि शोध, प्रशिक्षण और जटिल से जटिल शल्य चिकित्सा के मामलों में सफलता की दर इबारत लिखी है। वहीं, भविष्य में जनरल सर्जरी के क्षेत्र में शोध और विशेषज्ञता को नई दिशा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।