HealthSports

साइक्लिंग सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए जरूरी: डॉ. नजमुस सहर

सी.आर.आई.यू.एम. लखनऊ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन

LUCKNOW: राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 (National Sports Day ) के अवसर पर सोमवार को केन्द्रीय यूनानी औषधि अनुसंधान संस्थान (CRIUM), लखनऊ में एक विशेष साइकिल इवेंट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान की उप निदेशक डॉ. नजमुस सहर के मार्गदर्शन और आरओ यूनानी डॉ. खेम चंद के कुशल समन्वयन में संपन्न हुआ।

इस रैली का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों में शारीरिक फिटनेस, खेल भावना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेकर स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ. नजमुस सहर ने कहा कि साइक्लिंग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए लाभकारी है, बल्कि यह प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण का भी प्रभावी साधन है। उन्होंने लोगों से साइक्लिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।

CRIUM 1

इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद नईम (RO) और प्रशासनिक अधिकारी निर्विकार पांडेय भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ. खेम चंद के कुशल संचालन और समन्वय से कार्यक्रम प्रेरणादायक और सफल रहा।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित इस साइकिल रैली ने स्वास्थ्य, खेल और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button