चीफ फार्मेसिस्ट आनंद प्रकाश आर्या का विदाई सम्मान समारोह संपन्न

लखनऊ: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय में चीफ फार्मेसिस्ट आनंद प्रकाश आर्या की सेवानिवृत्ति के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में चिकित्सालय के निदेशक डॉ. सुनील भारतीय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. आर. सिंह, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सुरेंद्र देव, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी शिवजी कुशवाहा सहित अन्य चिकित्सीय व फार्मेसी संवर्ग के कर्मचारी एवं प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में चिकित्सालय के निदेशक एवं अन्य अधिकारियों ने श्री आर्या को उनके उज्जवल और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पूर्व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एस. के. यादव ने उनके 36 वर्षों की बेदाग सेवा को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि फार्मेसी संवर्ग स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ की हड्डी है। प्रभारी अधिकारी फार्मेसी शिवजी कुशवाहा ने भी उनके साथ बिताए कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया।
फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने श्री आर्या के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग में भी चिकित्सीय व तकनीकी सेवाएं बखूबी निभाईं और अत्यंत लोकप्रिय रहे। सम्मान समारोह में बलरामपुर के चीफ फार्मेसिस्ट प्रद्युम्न सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, विवेक कुमार, फार्मेसिस्ट फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव कारण यादव, अयोध्या मंडल सचिव रविंद्र, बाराबंकी के चीफ फार्मेसिस्ट तिलक राम, रावेंद्र सिंह, पूर्व महामंत्री श्रवण सचान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
पूर्व चीफ फार्मेसिस्ट अजय मिश्रा ने काव्यपाठ के माध्यम से श्री आर्या के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में फिजियोथेरेपिस्ट विवेक तिवारी, मिनिस्टीरियल विभाग के कटियार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र पांडे, राजेंद्र दुबे, रविंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, जीवन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्री आर्या के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के अंत में उपस्थित सभी फार्मेसिस्टों ने मरीजों के हित में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।