Health

विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में प्रो. रविन्द्र कुमार गर्ग समेत पीजीआई के 15 डॉॅक्टर

Lucknow: विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में प्रो. रविन्द्र कुमार गर्ग समेत संजय गांधी पीजीआई (SGPGI) के 15 डॉॅक्टर शामिल किये गये हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) हर साल विश्व के 2 प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी करती है, इसमें हर क्षेत्र के शोधकर्ता शामिल होते हैं।

प्रो. रविन्द्र कुमार गर्ग, लगातार सातवें वर्ष इस सूची में स्थान बनाए हुए हैं। डा. गर्ग की रैंकिंग लगातार बेहतर हुई है। वर्ष 2019 में कैरियर रैंक 46,717 थी, जो साल 2025 में 27,840 तक पहुंच गयी।

विश्व-के-शीर्ष-वैज्ञानिकों-में-प्रो.-रविन्द्र-कुमार-गर्ग-समेत-पीजीआई-के-15-डॉॅक्टर
प्रो. रविन्द्र कुमार गर्ग

वहीं पीजीआई के निदेशक और हेपटोलॉजी विभाग के प्रोफेसर राधा के धीमन, मेडिकल जेनेटिक्स के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बलराज मित्तल, यूरोलॉजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर रमा देवी मित्तल, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश अग्रवाल, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमिता अग्रवाल , गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उदय चंद्र घोषाल, न्यूरोलॉजी की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जयंती कालिता, एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उज्जल पोद्दार, और प्रोफेसर अंशु श्रीवास्तव, नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नारायण प्रसाद, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के प्रोफेसर मोहन गुर्जर, बायोस्टैटिस्टिक्स एंड हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स के एडिशनल प्रोफेसर डॉ प्रभाकर मिश्रा, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के एडीशनल प्रोफेसर डॉ दुर्गा प्रसन्ना मिश्रा और एंडोक्रिनोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर प्रोफेसर डॉ रोहित सिन्हा भी इस सूची में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में अब 20 मिनट में कैंसर मरीजों को दर्द से राहत

विश्व के शीर्ष 2 फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में पीजीआई के 15 प्रोफेसरों के नाम आने पर संस्थान के निदेशक प्रो. राधा के धीमन ने समस्त चयनित प्रोफेसरों के साथ-साथ संस्थान को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। प्रो.धीमान जो खुद भी इन दो पर्सेंट चयनित प्रोफेसर्स में शामिल है, ने कहा कि संस्थान के प्रोफेसरों ने शोध में भी लगातार नया आयाम और पहचान बनाई है। संस्थान के चिकिसकों द्वारा जिस तरह से काफी संख्या में गुणवत्तापूर्ण शोध पत्र प्रकाशित किए जा रहे है। लगातार इससे भी बेहतर करने का प्रयास करना होगा।

इसे भी पढ़ें: समय पर इलाज से स्तन कैंसर पर जीत संभव : डॉ. आनंद मिश्र

मालूम हो कि विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की पहचान हेतु स्टैनफोर्ड–Elsevier द्वारा प्रतिवर्ष एक सार्वजनिक डेटाबेस प्रकाशित किया जाता है। इसमें उद्धरण (citations), h-index, सह-लेखक समायोजित hm-index, विभिन्न लेखक पदों पर किए गए प्रकाशनों के उद्धरण तथा संयुक्त संकेतक (c-score) सम्मिलित होते हैं। कैरियर-लॉन्ग और हाल के वर्ष के आँकड़े अलग-अलग प्रदर्शित किए जाते हैं। यह रैंकिंग 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 174 उपक्षेत्रों पर आधारित है तथा केवल उन्हीं वैज्ञानिकों को शामिल किया जाता है जो शीर्ष 2% या 1,00,000 वैज्ञानिकों में स्थान पाते हैं। यह मूल्यांकन Scopus डाटा पर आधारित होता है और शोध प्रभाव को मान्यता देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button