लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण के मुद्दे पर हुए प्रदर्शन और कार्रवाई के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अब विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। विहिप ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर कुलपति के ओएसडी सैयद अख्तर अब्बास को तत्काल पद से हटाने और संस्थान में 2022 से अब तक की गई नियुक्तियों की जांच की मांग की है।
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे राजभवन तक कूच करेंगे।
रमीज मलिक के बाद अब निशाने पर ‘सैयद अख्तर अब्बास’
विश्व हिंदू परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से सवाल उठाया है कि रिटायरमेंट के बाद भी सैयद अख्तर अब्बास को विश्वविद्यालय में दायित्व देकर क्यों रखा गया है? विहिप ने पूछा है कि उनके पास ऐसी कौन सी ‘विशेष प्रतिभा’ है, जिसके चलते उन्हें कुलपति का OSD बनाया गया है।
संगठन ने आरोप लगाया मांग की है कि सैयद अख्तर अब्बास को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। एड-हॉक कार्मिक होने के बावजूद उन्हें नियम विरुद्ध सेवानिवृत्त लाभ और पेंशन प्रदान किए जाने के आरोप हैं।
विहिप ने मांग की है कि इन सभी मामलों की जांच STF या प्रदेश सरकार की किसी अन्य एजेंसी से कराई जाए। दोषी पाए जाने पर रिकवरी के साथ-साथ उनका सहयोग करने वाले अधिकारियों पर भी कठोर कार्रवाई हो।
2021 से 2025 तक की सभी नियुक्तियों की हो जांच
ज्ञापन में विहिप ने केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने मांग की है कि सन 2021 से 2025 के बीच KGMU में हुई नियमित, एड-हॉक, नर्सिंग और अन्य सभी प्रकार की नियुक्तियों की जांच प्रदेश सरकार की किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए।
यह भी पढ़ें: KGMU : लव जिहाद मामले की जांच करेगी UP STF, केजीएमयू की आंतरिक कमेटी भंग
मामला दबाने वालों पर भी गिरे गाज
KGMU में हाल ही में सामने आए कथित लव जिहाद और धर्मांतरण मामले (जिसमें रमीज मलिक को निष्कासित और वाहिद अली को हटाया गया) को लेकर भी विहिप ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन का कहना है कि पीड़ित लड़की और उसके परिवार ने पहले ही KGMU प्रशासन से संपर्क किया था, लेकिन मामले को दबाने का प्रयास किया गया।
विहिप ने मांग की है कि STF इसकी भी जांच करे कि इस मामले को दबाने का प्रयास किस अधिकारी या कर्मचारी ने किया था और उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, कुलपति कार्यालय के बाहर धार्मिक वस्त्रों में एक विशेष वर्ग के लोगों की वायरल हो रही तस्वीरों पर भी आपत्ति जताई गई है।
यह भी पढ़ें: KGMU: लव जिहाद मामले में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी डॉक्टर गिरफ्तार
VC का ‘अब्बास प्रेम’ छवि धूमिल कर रहा है
विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री (लखनऊ) समरेंद्र प्रताप सिंह ने तीखे शब्दों में कहा, “कुलपति जी का ‘अब्बास प्रेम’ कहीं विश्वविद्यालय की छवि धूमिल कर रहा है। लखनऊ प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया है कि 2 दिन के अंदर हमारी मांगे मान ली जाएंगी। इसलिए आज हमने सीमित संख्या में प्रदर्शन किया है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर 2 दिन में मांगे पूरी नहीं हुईं, तो विहिप और बजरंग दल अपना ‘रौद्र रूप’ दिखाने को मजबूर होगा और हम सड़क से राजभवन तक कूच करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी KGMU कुलपति की होगी।”
यह भी पढ़ें: KGMU Love Jihad Case: केजीएमयू कुलपति को मुख्यमंत्री ने किया तलब
समाज के साथ खड़ा है संगठन
इस मौके पर विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि शैक्षिक परिसरों में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि संगठन पीड़ित हिन्दू बहनों और भाइयों के साथ खड़ा है और यदि न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम सिंह गौर, दीपक साहू, मोहित गुप्ता, शिवहरि सिंह, जितेंद्र धानुक, नीरज शर्मा, ऋषभ कुमार, सूरज सिंह, प्रेम यादव और राम सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे और नारेबाजी की।
