बिहार

तेजस्वी यादव के बेटे का नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा गया, लालू प्रसाद यादव ने की घोषणा

Patna: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर दादा बन गए हैं। उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने अपने पोते का नामकरण किया है।

तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव के नवजात बेटे का नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा गया है। यह जानकारी खुद लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा की। तेजस्वी यादव ने भी अपने बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की थी और “जय हनुमान” लिखा था।

लालू प्रसाद यादव ने X पोस्‍ट में लिखा ” So our grand daughter Katyayani’s little brother is named “Iraj” by me and Rabri Devi. Tejashwi & Raj Shree have given him full name as “Iraj Lalu Yadav”. Katyayani was born on Katyayani Ashtami, the 6th day of auspicious Navratri and this little bundle of joy is born on Bajrang Bali Hanuman Ji’s Mangal day of Tuesday, therfore naming him Iraj. (इराज) Thank you all for your best wishes and blessings! The new born and his mother are doing well.”

यह तेजस्वी यादव का दूसरा बच्चा है। इससे पहले 2023 में उनकी एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम परिवार ने ‘कात्यायनी’ रखा थालालू यादव ने बताया कि जैसे चैत्र नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई पोती का नाम उन्होंने कात्यायनी रखा था, उसी तरह भगवान हनुमान के दिन मंगलवार को पैदा हुए पोते का नाम हनुमान जी के नाम पर इराज रखा है।

‘इराज’ एक संस्कृत शब्द है जिसके हिंदी में कई मतलब हैं। ‘इराज’ नाम का एक अर्थ प्रभु हनुमान भी है। भगवान कामदेव का भी दूसरा नाम इराज है। इसके अन्य अर्थों में फूल, खुशी, आदि जल से पैदा व्यक्ति भी होता है। परिवार में इस नए सदस्य के आगमन से खुशी का माहौल है और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button