Site icon The Coverage

कम्पोजिट विद्यालय जरैला में एमडीएम का सामान चोरी

Raebareli 8

रायबरेली। परिषदीय विद्यालय में बच्चों के बनने वाले निवाला और उसको बनाने का सामान भी चोरों से नहीं बचा है। चोर आए दिन एमडीएम का सामान पार कर दे रहे हैं। बीती रात चोरों ने महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जरैला में ताला काटकर हजारों रुपये का एमडीएम का सामान पार कर दिया। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचना दे दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बघई अहलावर ग्रामसभा के कम्पोजिट विद्यालय जरैला में बीती रात चोरों ने रसोईघर का ताला काटकर उसके अंदर रखा हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। प्रधानाध्यापक शैल कुमारी ने पुलिस दी गई तहरीर में बताया कि नियमित समय से आज जब विद्यालय पहुँचे तो देखा कि रसोईघर का ताला टूटा और दरवाजा खुला हुआ है।

उन्होंने बताया कि रसोईघर में रखा हुआ एक सिलेंडर, चार भगौना, चिमचा, बाल्टी, 70 थाली, 2 जग, लोटा, 35 प्लेट, 15 कटोरी, 100 गिलास आदि हजारों रुपये का सामान उठा ले गए हैं। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि चोरों ने अन्य कमरों का ताला नहीं तोड़ा, इसकी वजह से अन्य सामान सुरक्षित रहा।

सूचना पाकर मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान शिवकिशोर यादव, एसएमसी अध्यक्ष ननकऊ सहित गांव में अन्य संभ्रांत लोगों ने पुलिस चौकी में पहुँचकर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही इस चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version