India

रायबरेली: सेवानिवृत्त 60 शिक्षकों का जूनियर शिक्षक संघ ने किया सम्मान

पांच साल की उम्र से विद्यालय जाना किए थे शुरू और आज तक जाते रहे: चन्द्र किरन गुप्ता, ऑनलाइन के इस दौर में विद्यालयों की प्रगति बढ़ाने में सहयोग करें शिक्षक: बीएसए

रायबरेली। बेसिक शिक्षा परिषद में वर्षों तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए 60 शिक्षकों का सम्मान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की तरफ से चक अहमदपुर में किया गया। शिक्षकों का सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि जिला कोषाधिकारी अयोध्या ममता सिंह रहीं। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी, जिला कोषाधिकारी डॉ. भावना श्रीवास्तव, बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह, सहायक वित्त एवं अधिकारी सरोज कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक समर बहादुर सिंह ने की।

सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह के दौरान अपना उद्धबोधन देते हुए अयोध्या की मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने कहा कि आप लोग सेवानिवृत्त सेवा से हुए हैं। शिक्षा का प्रकाश सदैव ही समाज में फैलाते रहिएगा। जिला कोषाधिकारी डॉ. भावना श्रीवास्तव ने कभी न माँ-बाप की आँखों में आंसू दे…गीत की पंक्तियों को सुनाकर शिक्षकों को संबोधित किया। सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्र किरन गुप्ता ने कहा कि हम लोग पांच साल की उम्र विद्यालय जाना शुरू किये थे और 31 मार्च तक जाते रहे। हम लोग ताउम्र आगे भी जाते रहेंगे।

retired teachers Raebareli 2

सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि एक शिक्षक अपने जीवनकाल में इतने उपकार करता है कि उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उसकी मेहनत से ही हजारों बच्चों का भविष्य बनता है। बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक एक दीपक की तरह है, वह हमेशा ही अपनी रोशनी से हजारों युवाओं का भविष्य बनाता है। उन्होंने कहा कि हमें आगे भी बच्चों को पढ़ाने के लिए आते रहना होगा। बीईओ बृजलाल ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए शिक्षक पेड़ पढ़ाने के नीचे लगने वाली क्लॉस के दौर में आए होंगे और आज हमारे क्लासरूम स्मार्ट हो गए हैं। आपका अनुभव जरूर लोगों के काम आएगा।

संरक्षक समर बहादुर सिंह ने कहा कि आज सेवानिवृत्त होने वाले सभी साथियों को मेरी शुभकामनाएं हैं। हमारा और आपका काम यही से समाप्त नहीं होता है, हम लोग भले ही सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन हमें समाज को आगे बढ़ाने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव और महामंत्री सियाराम सोनकर ने कहा कि एक शिक्षक कभी भी अपने कार्य से सेवानिवृत्त नहीं होता है, वह अपनी सेवा से भले ही रिटायर्ट हो जाता है, लेकिन उसका काम समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाना है। कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रवक्ता सुनील यादव और नीरज रावत ने किया।

retired teachers Raebareli 4

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का सम्मान संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र नाथ बाजपेई, शांति अकेला, जिला मंत्री पन्नालाल, कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह, उपाध्यक्ष उत्तम सोनी, विक्रमादित्य सिंह, सुरेंद्र वर्मा, साधना शर्मा, प्रमोद, बचनेश, रमेश, संजीव श्रीवास्तव, सुनीता, नीलम पटेल, शिव सागर पाल, गयामणि ने किया।

retired teachers Raebareli 1

इस मौके पर बीईओ शिव सिंह, अनिल मिश्रा, वीरेंद्रनाथ द्विवेदी, सत्य प्रकाश सिंह, अश्विनी गुप्ता, राम मिलन यादव, विजय प्रकाश, राजीव ओझा, नन्दलाल रजक, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, लक्ष्मीकांत शुक्ला, आरएसएम जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, अटेवा संयोजक इरफान अहमद, महामंत्री शैलेश यादव, गौरव, नागेंद्र सिंह, शेखर यादव, आशीष तिवारी, मेराज, मो. हलीम, वेद, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश त्रिवेदी, विजयपाल सिंह, दिलीप पटेल, सुरेश सिंह, सूर्य प्रकाश, शिवकुमार सिंह, प्रदीप सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

इतने शिक्षक 31 मार्च को हुए सेवानिवृत्त

परिषदीय विद्यालयों में वर्षों तक सेवा देने के बाद विभाग से 31 मार्च को 58 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। विभाग से दो शिक्षकों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए हैं। विभाग की तरफ से सेवानिवृत्त शिक्षकों में सरेनी, खीरों, डीह, लालगंज, सलोन से तीन शिक्षक, महाराजगंज और बछरावां से एक, छतोह, जगतपुर व गौरा से दो, डलमऊ व नगरक्षेत्र से चार, सतांव व अमावां से सात, राही से आठ, हरचंदपुर से छह शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button