सरप्लस प्रधानाध्यापकों का नहीं होगा अहित: प्रदेश अध्यक्ष
अमावां ब्लॉक के सभागार में निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह का किया गया सम्मान

RAEBARELI: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (आरएसएम) के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह का सम्मान बीआरसी अमावां में किया गया। प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कहा कि किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस प्रधानाध्यापकों के साथ में किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इनके साथ ही ब्लॉक में आए सभी नए शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग बहुत बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। एकतरफ जहां सरप्लस शिक्षकों को ऐच्छिक विद्यालयों में तैनाती दी जा रही है तो वहीं विद्यालयों को भी जोरों से मर्जर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मर्जर के मामले में कोर्ट से आदेश आने के बाद अधिकारियों ने काफी तेजी दिखा दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट से आदेश न होता तो शायद हम लोग संघर्ष करके जीत लेते। लेकिन अब कोर्ट में सरकार ने बेहतर पैरवी करके अपने मंसूबे को पाने में सफल रही है।
उन्होंने कहा कि सरप्लस प्रधानाध्यापकों की भी इस समय विभाग उनके मनमुताबिक ऐच्छिक तैनाती दे रही है। उन्होंने कहा कि जिन प्रधानाध्यापकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है और न ही कोई तैनाती पाई है। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे प्रधानाध्यापकों के साथ में किसी भी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा। संगठन उनके साथ में किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगा।
जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मर्जर की वजह से भविष्य में नुकसान होगा। हमारी नई पीढ़ी को विद्यालय मर्जर से होने वाली परेशानी को जरूर समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय में बेहतर पढ़ाई का माहौल बनाकर नामांकन अधिक से अधिक बढ़ाएं और साथ ही अभिभावकों से अनवरत सम्पर्क बनाएं रखें। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को वर्तमान हो रही परेशानी से भी अवगत कराया। इसके साथ ही ब्लॉक में आए सभी नए शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग अपने विद्यालयों को मजबूत करें और बेहतर पढ़ाएं।
ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेन्द्र ने प्रदेश की तरफ से प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के लिए उठाएं जा रहे कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारे शिक्षक साथियों का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक कार्यकारिणी के तीन साल पूरे भी हो गए हैं। इसके उन्होंने जल्द ही जिलाध्यक्ष से चुनाव भी कराने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन रणविजय सिंह गंगापारी ने किया।
इस मौके पर उर्दू संघ के जिलाध्यक्ष मोईनुल हक, जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, एआरपी सतीश चौरसिया, हरिचंद्र पांडेय, मानवेन्द्र, अजय यादव, रामेश्वर नाथ, शशि देवी, प्रतिमा सिंह, अनुराग सिंह, राकेश वर्मा, पंकज, शशि गुप्ता, सुनीता, अल्पना, राजेश, रितेश, रामभरत राजभर, गणेश, विकास, मुकेश, वरुणेद्र, अंकित आदि शिक्षक मौजूद रहे।