IndiaUP

शिक्षक दिवस पर OPS की मांग को लेकर शिक्षकों ने रखा उपवास, बोले– असली सम्मान पेंशन बहाली

एमपी/एमएलए ले रहे तीन तीन पेंशन, शिक्षक कर्मचारियों को एक भी नहीं, यह कैसा न्‍याय

LUCKNOW: शिक्षक दिवस पर जहां देशभर में गुरुजनों को सम्मानित करने का दौर चला, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों और कर्मचारियों ने OPS (पुरानी पेंशन स्कीम) बहाली की मांग को लेकर उपवास रखा। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) और अटेवा के आह्वान पर यह आंदोलन कश्मीर से कन्याकुमारी तक चला।

लखनऊ में अटेवा (ATEWA) के नेतृत्व में बलरामपुर अस्पताल परिसर में शिक्षकों और कर्मचारियों ने दिनभर उपवास रखा। इस मौके पर NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा, “सरकार अगर शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन नहीं दे रही है तो उनका सम्मान झूठा है। असली सम्मान OPS बहाल करना है। सांसद और विधायक एक दिन की सदस्यता पर भी पेंशन के हकदार हैं, लेकिन 30-40 साल की सेवा करने वाले शिक्षक और कर्मचारी पेंशन से वंचित हैं। यह अन्याय है।”

वही दूसरी ओर देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जी अपने लिए राजस्थान विधानसभा में पेंशन पाने के लिए आवेदन कर रहे हैं वह दो नही तीन तीन पेंशन के रूप मे 27300 रु ले रहे है सभी MP/MLA दो दो तीन तीन पेंशन ले रहे है और वही शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के लिए उपवास करना पड़ रहा है। अर्द्धसैनिक बल पेंशन विहीन रहना पड़ रहा है।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हालिया TET निर्णय पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह फैसला न तो व्यावहारिक है और न ही मानवीय, जिससे प्राथमिक शिक्षकों में गहरी निराशा है।

यह भी पढ़ें: शिक्षक दिवस पर गुरुजनों ने रखा उपवास, सरकार से मांगी पेंशन

चिकित्‍सा रेलवे सहित विभिन्न संगठनों का समर्थन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि एकमात्र अटेवा/NMOPS ही पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण खिलाफ लड़ रहा है। इसलिए 25 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में होने वाली रैली में सभी स्वास्थ्य कर्मचारी भारी संख्या में शामिल हो।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के 9 लाख शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा

पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ के नीलमणि राव व सिंचाई विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि एक दिन का सांसद व विधायक पुरानी पेंशन पाने का हकदार है और 30 से 40 वर्ष की सेवा करने वाला शिक्षक व कर्मचारी नहीं है। ये शिक्षक व कर्मचारियों के साथ कैसा न्याय है? प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल न कर कर्मचारियों व शिक्षको के साथ अन्याय कर रही है।

Atewa Teachers Day thecoverage 3

भारतीय रेलवे के संगठन आई0आर0ई0एफ0 के राष्ट्रीय सगठन मंत्री डॉ कमल उसरी ने कहा रेलवे का निजीकरण बर्दास्त नहीं किया जाएगा, यह आम जनता की सवारी है। रेलवे के राकेश चंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है जिससे गरीब जनता का नुकसान हो रहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने कहा अर्द्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाल न होने के कारण आज अर्द्धसैनिक बल के जवान रिटायर होने के बाद दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है 

Atewa Teachers Day thecoverage 1

प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों को OPS न मिलने से वे रिटायरमेंट के बाद आर्थिक तंगी झेल रहे हैं इसलिए सरकार अर्धसैनिकों की पुरानी पेंशन बहाल करे।

25 नवंबर को दिल्ली रैली

कार्यक्रम में वक्ताओं ने ऐलान किया कि 25 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में भव्य रैली आयोजित होगी, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, कृषि और रेलवे समेत सभी विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

लखनऊ उपवास कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, संगठन मंत्री रजत प्रकाश ‘प्रहरी’, मण्डल उपाध्यक्ष प्रेम चन्द्र, जिला संयोजक सुनील वर्मा, जिला महामंत्री विजय कुमार विश्वास, जिला सह संयोजक धीरेन्द्र शर्मा, सुरेश प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, विवेक कुमार, हरे गोविन्द, विजय यादव, लव कुश, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता कपिल वर्मा, अजय पाण्डेय, अमिता रौस, स्मिता मौर्य, गीतांशु वर्मा, मनीषा गुरुंग, गरिमा वर्मा, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह, नर्सिंग के सत्येन्द्र कुमार व सुनीता चौधरी, रमेश पाल, नर सिंह, रामचंद्र , चन्द्र शेखर, राघवेंद्र सिंह, अमन, अलोक राय, आदि साथीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button