Tech

अब नहीं देनी होगी आधार की फोटोकॉपी, सरकार ने लॉन्च किया नया डिजिटल ऐप

नई दिल्ली। अब आपको होटल, दुकान, एयरपोर्ट या किसी भी जगह पर आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को एक नया “आधार ऐप” लॉन्च किया है।

इस ऐप की मदद से यूजर अब अपने आधार विवरण को डिजिटल तरीके से सत्यापित और साझा कर सकेंगे। यानी अब न तो आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत है और न ही उसकी फोटोकॉपी देने की।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”en” dir=”ltr”>New Aadhaar App<br>Face ID authentication via mobile app<br><br>❌ No physical card <br>❌ No photocopies<br><br>🧵Features👇 <a href=”https://t.co/xc6cr6grL0″>pic.twitter.com/xc6cr6grL0</a></p>&mdash; Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) <a href=”https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1909598865000743038?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 8, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

चेहरा ही बनेगा पहचान

इस ऐप में फेस आईडी (चेहरे से पहचान) की सुविधा दी गई है, जिससे यूजर की पहचान सुरक्षित और आसान तरीके से हो सकेगी।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐप लॉन्च करते हुए कहा,

“अब कोई फिजिकल कार्ड नहीं, कोई फोटोकॉपी नहीं। सिर्फ एक टैप से केवल ज़रूरी जानकारी ही साझा होगी, और यूजर को अपनी निजी जानकारी पर पूरा नियंत्रण रहेगा।”

क्यूआर कोड से आधार सत्यापन

इस ऐप के ज़रिए आधार सत्यापन अब क्यूआर कोड स्कैन करके भी किया जा सकेगा – ठीक वैसे ही जैसे हम UPI पेमेंट करते हैं। इससे डेटा सुरक्षित भी रहेगा और प्रोसेस आसान भी होगी।

फिलहाल यह ऐप बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और इसे मजबूत सुरक्षा उपायों के साथ तैयार किया गया है, ताकि यूजर्स की गोपनीयता और डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button