स्कूल चलो अभियान के तहत डॉ. अरुणेश चौधरी ने बच्चों का किया स्वागत
डॉ. अरुणेश चौधरी ने छात्रों को दिए पेन, पेड व अन्य स्टेशनरी, समाजसेवी डॉ. अरुणेश परिषदीय विद्यालय के बच्चों को देते रहते हैं गिफ्ट

RAEBARELI: समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़कर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को कागज, पेन और कलम देने में सदैव आगे रहने वाले डॉ. अरुणेश चौधरी ने बच्चों को खास तोहफा दिया है।
स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत के प्रथम दिवस पर सतांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बथुआ खास में समाजसेवी डॉ अरुणेश चौधरी द्वारा बच्चों को रोली चंदन लगते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा समाजसेवी डॉ अरुणेश को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी डॉ. अरुणेश चौधरी द्वारा सभी छात्रों को पेन, पैड व अन्य स्टेशनरी प्रदान किया गया। आज दूसरे चरण के प्रथम दिवस प्राथमिक विद्यालय में एक नवीन छात्र मैदीप का प्रवेश किया गया। गांव के समाजसेवी डॉ. जावेद के द्वारा बच्चों को अपना आशीष वचन दिया गया। कोटेदार प्रतिनिधि रोहित के द्वारा डॉ. अरुणेश चौधरी का नागरिक अभिनंदन किया गया।
विद्यालय के विकास में सदैव सहयोग प्रदान करने वाले समाज सेवी शिवकरण चौधरी द्वारा भी सभी शिक्षकों का अभिवादन करते हुए बच्चों को आशीष वचन दिया गया। एसआरजी सुनील कुमार यादव द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नए सभी छात्रों अभिभावकों से अपील की गई कि सभी छात्रों को प्रत्येक दिन विद्यालय अवश्य भेजे।
इस अवसर पर सविता, प्रतिमा देवी, नीतू वर्मा, हिमांशी वर्मा, मो कलाम, मुदित जायसवाल , शिवकरण चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष नीलम देवी उपस्थिति रही।