9th Wushu National Federation Cup: यूपी ने रचा इतिहास, 9 गोल्ड के साथ जीते 31 मेडल, सीनियर टीमें टॉप-4 में

लखनऊ: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित 9वीं वूशू नेशनल फेडरेशन कप (9th Wushu National Federation Cup) में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 24 से 30 दिसंबर 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण (Gold) सहित कुल 31 पदक अपने नाम किए।

इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष और सीनियर महिला, दोनों ही टीमों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (All India Ranking) में शीर्ष चार (Top-4) में जगह बनाई है। प्रदेश के वूशू इतिहास में इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

सुनीश रावत ने जीते 2 गोल्ड

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने कुल 9 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक अर्जित किए। इसमें लखनऊ के प्रतिभावान खिलाड़ी सुनीश रावत का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। सुनीश ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अकेले 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

पदाधिकारियों ने दी बधाई

टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर उत्तर प्रदेश वूशू एसोसिएशन (Wushu Association) के अध्यक्ष सुहेल अहमद और महासचिव मनीष कक्कड़ ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों, टीम कोच अमित रोसा और मैनेजर आकाश चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि यह कुशल रणनीति और खिलाड़ियों के जुझारूपन का परिणाम है।

सान्डा (Sanda) स्पर्धा:

स्वर्ण पदक (Gold): 

सौरव (सीनियर पुरुष, 75 किग्रा) – गौतम बुद्ध नगर, छवि शर्मा (सीनियर महिला, 48 किग्रा) – गाजियाबाद, निखिल सोनी (जूनियर बालक, 48 किग्रा) – आगरा, मयंक रोसा (जूनियर बालक, 56 किग्रा) – गौतम बुद्ध नगर, प्रियांशु (जूनियर बालक, 75 किग्रा) – गौतम बुद्ध नगर

रजत पदक (Silver):

अनिकेत तोमर (सीनियर पुरुष, 52 किग्रा) – शामली, लव कुमार (सीनियर पुरुष, 75 किग्रा) – गौतम बुद्ध नगर, मेघा (सीनियर महिला, 52 किग्रा) – मेरठ, अनुष्का भाटी (सीनियर महिला, 56 किग्रा) – गौतम बुद्ध नगर, तनु तोमर (सीनियर महिला, 60 किग्रा) – मेरठ, प्रशांत (जूनियर बालक, 80 किग्रा) – मेरठ, रिया पंवार (जूनियर बालिका, 75 किग्रा) – बड़ौत, आयुष सैनी (सब जूनियर बालक, 39 किग्रा) – मेरठ, अंकिता (सब जूनियर बालिका, 56 किग्रा),

कांस्य पदक (Bronze):

शौर्य (जूनियर बालक, 52 किग्रा) – मेरठ, प्रशांत सिंह (जूनियर बालक, 90 किग्रा) – बुलंदशहर, कनिका (जूनियर बालिका, 56 किग्रा) – मेरठ, विधि शर्मा (सब जूनियर बालिका, 42 किग्रा) – गौतम बुद्ध नगर, श्रेया भाटी (सब जूनियर बालिका, 45 किग्रा) – गौतम बुद्ध नगर, राज नगर (सीनियर पुरुष, 52 किग्रा)

ताओलू (Taolu) स्पर्धा:

सुनीश रावत: 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक (उत्कृष्ट प्रदर्शन), स्वर्ण पदक (Gold): वंशिका राजपूत (नानक्वान ट्रेडिशनल इवेंट), रजत पदक (Silver): तनीशा राजपूत (बागुआजियान), विवान जैन, कांस्य पदक (Bronze): शैली चौधरी (ताईजीजियान ट्रेडिशनल – विंग टाइप), अपूर्वा राठी, निशा चौधरी (ताईजिक्वान ट्रेडिशनल – बी ग्रुप), मोहित थापा

Exit mobile version