भारत

उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अभियंता दिवस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में भारतरत्न इं. मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी के 164वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘‘अभियंता दिवस एवं शताब्दी वर्ष समारोह‘‘ का भव्य आयोजन किया गया।

डा. राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन प्रेक्षागृह, तेलीबाग, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों, निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंता भारी संख्या में उपस्थित हुए।

समारोह में मुख्य अतिथिस्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री और विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह, राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं. विनोद कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष उ.प्र. इंजीनियर्स एसोसिएशन ने की, जबकि संचालन महासचिव इं. आशीष यादव ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और भारतरत्न इं. विश्वेश्वरैया जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित ‘‘शताब्दी वर्ष विशेषांक‘‘ और लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘प्रज्ञता‘‘ पत्रिका का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

अध्यक्ष इं. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए भारत के महान अभियंता इं. विश्वेश्वरैया जी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में प्रदेश के सभी अभियंताओं को 3D प्रिंटेड तकनीक से निर्मित 8 इंच का विशेष मोमेन्टो उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य राज्यों के अभियंता संगठन भी इस मोमेन्टो की मांग कर रहे हैं।

मुख्य अतिथि श्री स्वतंत्र देव सिंह ने अभियंता समुदाय को उनके गौरवशाली इतिहास की याद दिलाते हुए इं. विश्वेश्वरैया जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

महासचिव इं. आशीष यादव ने अपने संबोधन में आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन द्वारा सभी जनपद इकाइयों का गठन किया जाएगा, तकनीकी सेमिनार और स्पोर्ट्स मीट आयोजित की जाएंगी। साथ ही, हर जनपद के मुख्य अभियंता कार्यालय में इं. विश्वेश्वरैया जी की 3D प्रिंटेड मूर्ति स्थापित की जाएगी।

समारोह में प्रदेश के प्रमुख अभियंता और अधिकारी, जैसे इं. अखिलेश कुमार सचान, प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग, इं. योगेश पवार, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, और कई वरिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे। सभी ने अभियंता विश्वेश्वरैया जी के जीवन पर प्रकाश डाला और अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम का समापन महासचिव इं. आशीष यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। शाम 5:00 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभियंता अधिकारियों ने अपने परिवारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button