Sports

मुड़िया डीह शक्ति पीठ में दंगल केसरी बनें पहलवान काली, फाइनल कुश्ती जीतीं

मिशन शक्ति अभियान के तहत डीएम, एसपी ने महिला पहलवानों की कराई कुश्ती, मुड़िया डीह आश्रम चामुंडा शक्तिपीठ में महिला पहलवानों ने दिखाया जौहर, लड़ी रोमांचक कुश्तियां

RAEBARELI: बछरावां क्षेत्र के प्रसिद्ध मुड़िया डीह आश्रम चामुंडा शक्ति पीठ पठान गांव में सोमवार को बिजली की दूधिया प्रकाश में डे-नाइट 26 वां प्रदेश स्तरीय दंगल सम्पन्न हुआ। दंगल की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। अधिकारी द्वय ने महिला पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराईं। फाइनल चैलेंज कुश्ती में शामली के पहलवान काली दंगल केसरी बनें।

दंगल में इटौंजा के राजा भानु प्रताप सिंह की स्मृति में 11 हजार रुपए की फाइनल कुश्ती शामली के पहलवान काली एवं कानपुर के पहलवान संजू के मध्य हुई। कांटे के मुकाबले मे आखिरकार कलाबाज पहलवान काली ने संजू को चारों खाने चित्त करके दंगल के विजेता बनें। इसके पहले दोनों पहलवान सेमीफाइनल में कुश्ती जीत करके फाइनल में पहुंचे।

धरती पुत्र देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह की स्मृति में 11 हजार रुपए की दांव पेंच भरी कुश्ती में पंजाब के पहलवान नरेश ने इटावा के गोलू यादव को पटखनी दीं। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की स्मृति में 51 सौ रुपए की कुश्ती में उत्तराखंड के पहलवान शावेज़ और नीरु सिंह की स्मृति में हुई 51 सौ रुपए की कुश्ती में जम्मू कश्मीर के पहलवान राकेश ने बाजी मारी।

Sports Raebareli thecoverage

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आधा दर्जन महिला पहलवानों के बीच कुश्तियां हुईं। हरियाणा की राष्ट्रीय पहलवान पूनम ने गाजियाबाद की अंशु यादव को पराजित किया। नेपाल से आई जांबाज महिला पहलवान रुबी थापा ने अपने से तगड़े पुरुष पहलवान शेर सिंह से हाथ मिलाकर दिलेरी दिखाई। उलट फेर भरीं रोमांचक कुश्ती में रुबी ने शेर सिंह को धूल चटाई।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्राचीन विरासत को आगे बढ़ाने में लगें दंगल के आयोजक मुड़िया डीह आश्रम चामुंडा शक्ति पीठ के महंत कृष्णानंद जी महाराज के प्रयास की सराहना की। दंगल में नेपाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये पहलवानों ने दर्शकों का भरपूर स्वस्थ मनोरंजन किया। बछरावां के कलाम आदि पहलवानों ने कलाबाजी भरी कुश्ती जीतीं।

दंगल के आयोजक मुड़िया डीह आश्रम चामुंडा शक्ति पीठ के महंत कृष्णानंद जी महाराज ने अतिथियों सहित सभी लोगों के प्रति आभार जताया। उद्घोषक मंडल में शामिल शिक्षक प्रवेश यादव, नीरज चौरसिया, जय किशन कनौजिया, हीरा लाल यादव ने दंगल का हाल सुनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। रेफरी की भूमिका का कुशल निर्वाहन सुरेन्द्र नाथ पाठक ने किया।

इस मौके पर राघवेंद्र प्रताप सिंह, विद्युत नियामक आयोग के उपाध्यक्ष डीके सिंह, एसडीएम गौतम सिंह, सीओ प्रदीप कुमार, नपाप अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, सपा के प्रदेश सचिव शशिकांत शर्मा, सौरभ राजन, सुनीता यादव, मंजू यादव, डॉ. मनीष सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव, वीके शुक्ला, आरपी राजन, व्यापारी नेता सरदार मनजीत सिंह, डॉ. संजीव जायसवाल, संतोष चौरसिया, संजय मौर्य, मनीष अवस्थी बीनू, वासुदेव यादव, राकेश यादव, प्रथम यादव, आर्यन यादव, राम विलास यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button