HealthLife Style

शालीमार बिल्डर्स की अनूठी पहल: कर्मचारियों को दी गई मेडिकल फर्स्ट एड ट्रेनिंग

इमरजेंसी में जीवन रक्षक बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

LUCKNOW: हार्ट अटैक, ब्रेन स्‍ट्रोक व अन्‍य इमरजेंसी मामलों में लोगों की जान बचाने के लिए शालीमार बिल्डर्स ने एक सराहनीय पहल की है। लखनऊ स्थित रियल एस्टेट कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए मेडिकल फर्स्ट एड (First Aid) ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया। यह प्रशिक्षण ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेस (EMRI Green Health Services) के सहयोग से आयोजित किया गया।

ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज संस्‍था उत्‍तर प्रदेश सहित कई राज्‍यों में 108 एम्‍बुलेंस, 102 एम्‍बुलेंस, डायल 112 सेवाओं का संचालन करती है। संस्‍थान ने अकेले उत्‍तर प्रदेश में ही 50 हजार से अधिक लोगों को फर्स्‍ट एड ट्रेनिंग दे चुकी है।

First Responder training 2 e1750505292136
फर्स्‍ट एड प्रशिक्षण देते डॉ. दाउद हुसामी

शालीमार बिल्‍डर्स की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि किसी भी आपात स्थिति में मौजूद व्यक्ति ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ की भूमिका निभा सके और प्राथमिक उपचार देकर मरीज की जान बचाई जा सके। विशेषज्ञों के अनुसार, मेडिकल इमर्जेंसी में पहले एक घंटे को “Golden Hour” कहा जाता है, में प्री-हॉस्पिटल केयर सबसे ज्यादा मायने रखती है।

Also Read: Empowering Youth to Save Lives: Trauma First Aid and Hands-Only CPR Training at SHEPA College

प्रशिक्षण का संचालन डॉ. दाऊद हुसामी और उनकी अनुभवी टीम द्वारा किया गया। उन्होंने सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), जलने की घटनाएं, हड्डी टूटना, मिर्गी के दौरे और सड़क दुर्घटनाओं जैसे विभिन्न आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार की तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

First Responder training 1 e1750505456637
सीपीआर का अभ्‍यास करते हुए कर्मचारी

इस सत्र से कर्मचारियों को न केवल आवश्यक जानकारी मिली, बल्कि उन्होंने आपातकालीन स्थिति में आत्मविश्वास और तत्परता के साथ प्रतिक्रिया देने का अभ्यास भी किया। शालीमार बिल्डर्स की इस पहल की कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों ने जमकर सराहना की। यह कदम न सिर्फ कार्यस्थल की सुरक्षा को मजबूत करता है, बल्कि समाज में मेडिकल जागरूकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ाता है।

शालीमार ग्रुप ने आगे भी ऐसी ट्रेनिंग नियमित रूप से आयोजित करने की योजना बनाई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपात स्थितियों में जीवन रक्षा के लिए तैयार रह सकें।

इस मौके पर नीरज सिंह, विनय, मुदित शुक्‍ला, नाजिर हुसैन, मो. रिजवान सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button