माध्यमिक शिक्षकों ने ऑफलाइन तबादला जारी करने की मांग को लेकर घेरा निदेशालय
उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपर शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों का आरोप ऑनलाइन तबादले में मानकों की हुई अनदेखी

LUCKNOW: ऑनलाइन तबादलों में कथित अनियमितताओं और ऑफलाइन तबादला सूची जारी न होने से नाराज माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों ने सोमवार को पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने नारेबाजी की और अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों का आरोप है कि ऑनलाइन तबादलों में नियमों की अनदेखी की गई। सोहन लाल वर्मा ने 360 शिक्षकों की ऑनलाइन तबादला सूची पर सवाल उठाए, जिसमें मेरिट के आधार पर चयन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अस्वीकार किए गए आवेदनों के कारण भी सार्वजनिक नहीं किए गए। वर्मा ने ऑफलाइन तबादला सूची जारी करने और अस्वीकार किए गए ऑनलाइन आवेदनों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की।
यह भी पढ़ें: आरटीई एक्ट के खिलाफ है विद्यालयों का मर्जर: वीरेंद्र सिंह
संघ के महामंत्री राजीय यादव ने बताया कि निदेशालय ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तबादलों के लिए आवेदन मांगे थे। 1200 से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, लेकिन 27 जून को केवल 360 शिक्षकों की तबादला सूची जारी की गई, जो मानकों के अनुरूप नहीं थी।
प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा ने कहा कि ऑफलाइन तबादलों के लिए प्रदेश भर से करीब एक हजार शिक्षकों की पत्रावलियां निदेशालय में लंबित हैं, जबकि कई पत्रावलियां डीआईओएस और जेडी कार्यालयों में विचाराधीन हैं। ऑफलाइन तबादलों पर कोई निर्णय न होने से शिक्षकों में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें: प्राथमिक स्कूल बंद होने से गरीब की बेटियां शिक्षा से रह जाएंगी वंचित
सोमवार को निदेशालय में जुटे शिक्षकों ने अपर निदेशक से ऑफलाइन तबादला सूची जारी करने की मांग रखी। अपर निदेशक ने कहा कि शासन से निर्देश मिलने के बाद ही ऑफलाइन तबादलों पर विचार किया जाएगा।