खेल

फिट इंडिया वीक में स्‍टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

मिशन फिट इंडिया के तहत फिट इंडिया वीक में खिलाडि़यों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

फिट इंडिया के अंतर्गत आमजन विशेषकर युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्‍साहन देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण मंत्रालय, भारत सरकार एवं शिक्षा विभाग उत्‍तर प्रदेश के सहयोग से मिशन फिट इंडिया के तहत 15 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक स्‍कूलोंं एवं उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में फिट इंडिया वीक का आयोजन किया गया।

SAI Lucknow 4

इसी क्रम में शिवानी पब्लिक स्‍कूल, मानसरोवर, कानपुर रोड में फिट इंडिया वीक सम्‍पन्‍न हुआ। फिट इंडिया वीक के दौरान जुम्‍बा, पीटी ग्रुप डांस, कबड्डी, लंगड़ी जैसे रोचक खेल खेले गए। स्‍कूल के स्‍टूडेंट्स ने कलारीपट्ट और योगासन का भी प्रदर्शन किया।

SAI Lucknow 1

फिट इंडिया वीक में 120 से अधिक छात्र छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि ओलंपियन सुजीत कुमार ने विजेताओं को पुरस्‍कार बांटे।

SAI Lucknow 3

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुनीता मिश्रा ने कहा कि स्‍कूल बच्‍चों में फिजिकल फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक निदेशक अरुणलाल वी और शुभांशु द्विवेदी सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button