नन्हें ‘वैज्ञानिकों’ की खोज करेगा विद्यार्थी विज्ञान मंथन
विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2025-26 के लिए आवेदन प्रारंभ अंतिम तिथि 30 सितंबर, विजेता बच्चे इसरो, डीआरडीओ, सीएसआईआर, बीएआरसी और आईटीआई में एक से तीन सप्ताह तक करेंगे प्रशिक्षण
RAEBARELI: विज्ञान की दुनिया में नन्हे सितारों को चमकाने का सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है 14वां विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम)। इसका आयोजन 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक होगा। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज परीक्षा कक्षा 6 से 11 तक के स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। विज्ञान के प्रति रुचि जगाने और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है।
वीवीएम की जिला समन्वयक शिल्पी वर्मा ने बताया कि विज्ञान भारती, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विज्ञान संग्रालय परिषद (एनसीएसएम), संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है।
विज्ञान भारती अवध प्रांत के प्रांत समन्वयक नीरज यादव ने बताया कि कक्षा छठी से ग्यारहवीं तक के अभ्यार्थी अपने स्तर पर अथवा विद्यालय के माध्यम से vvm.org.in पर 200 रुपए शुल्क से अपना पंजीकरण कर परीक्षा में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा चार स्तर पर आयोजित की जायेगी,जिसमे प्रथम दो स्तर पर परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से, स्तर 3 राज्य स्तर पर एवं स्तर 4 राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जायेगी।
इस परीक्षा का उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच विज्ञान विषय को लोकप्रिय बनाना एवं विद्यार्थियों में शुद्ध विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करना है। यह 14 भारतीय भाषाओं में आयोजित होने वाली भारत की पहली प्रतिभा खोज परीक्षा है जो कि डिजिटल उपकरणों (ऐप) के माध्यम से दी जायेगी। यह परीक्षा प्रत्येक कक्षा स्तर के लिए अलग-अलग होगी। जिसमें भाग लेने कक्षा की विज्ञान, गणित की पाठ्य पुस्तक से (50 प्रतिशत), विज्ञान में भारत का योगदान विषय पर (20 प्रतिशत), अंतरराष्ट्रीय ख्यातिनाम वैज्ञानिक डॉ. सत्येन्द्र नाथ बोस की जीवन कहानी पर (20 प्रतिशत) एवं तर्क शक्ति परीक्षण (10 प्रतिशत) से प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसका पाठ्यक्रम vvm.org.in पर उपलब्ध है। 90 मिनट की इस ऑनलाइन परीक्षा को छात्र अपने घरो से सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच दे सकते हैं।
प्रथम स्तर की परीक्षा का परिणाम 7 नवम्बर को घोषित किया जायेगा। विद्यार्थी विज्ञान मंथन की जिला समन्वयक शिल्पी वर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से उन छात्रों को सीधा आगे आने का मौका मिलेगा, जो छोटी उम्र में वैज्ञानिक सोच रखते है और विज्ञान विषय में कुछ नयी खोज या नवाचार करना चाहते है लेकिन किसी आधुनिक संसाधनों की कमी के कारण अपना काम नहीं कर पा रहे हो। इस परीक्षा के आयोजन में राष्ट्रीय सरंक्षक सूची में ख्यातनाम वैज्ञानिक शामिल है जिनसे परीक्षा के विजेता छात्र सीधा संवाद कर सकते है।
परीक्षा के लिए जिला स्तर,राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को पुरस्कार के साथ ही भारत सरकार की छात्रवृत्ति भी दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को कई तरह के लाभ मिलेंगे जिसमें विभिन्न स्तर पर जीतने वालों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिये जाएंगे। परीक्षा में सभी विजेताओ को सृजन इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत भारत की प्रतिष्ठित विज्ञान अनुसंधान प्रयोगशालाओं जैसे इसरो, डीआरडीओ, सीएसआईआर, बीएआरसी और आईटीआई में एक से तीन सप्ताह का प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त होगा। विज्ञान के क्षेत्र में घोषित ‘भास्कर छात्रवृति’ भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा है।