शिक्षक दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उपवास करेंगे शिक्षक और कर्मचारी : NMOPS

LUCKNOW: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के आह्वान पर शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर देशभर के शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली की मांग को लेकर उपवास करेंगे। संगठन ने कहा है कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों की लगातार मांग के बावजूद OPS बहाल नहीं कर रही और इसके स्थान पर UPS/NPS थमा रही है।
UPS का झुनझुना थमा रही सरकार
NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि “सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल (Old Pension Scheme) करने की जगह UPS का झुनझुना थमा दिया है। शिक्षक और कर्मचारी मजबूर होकर उपवास करने को बाध्य हैं। सरकार को चाहिए कि वह शिक्षक और कर्मचारी की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को तुरंत बहाल करे।”
संगठन के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार NPS और UPS को खत्म कर OPS बहाल करे। उन्होंने बताया कि उपवास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे देश में लगातार संवाद और बैठकों का दौर जारी है।
सभी वर्ग के कर्मचारी चाहते हैं OPS की बहाली
NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि चाहे अर्द्धसैनिक बल का जवान हो, सफाई कर्मचारी हो या फिर अधिकारी—सभी OPS की बहाली की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “NPS से रिटायर होने वाले कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सभी देख रहे हैं कि NPS से मिलने वाली पेंशन नाकाफी है। यही वजह है कि OPS की बहाली अब समय की जरूरत बन गई है।”
NMOPS का दावा है कि इस आंदोलन को देशभर के लाखों शिक्षक और कर्मचारी समर्थन दे रहे हैं। संगठन का कहना है कि OPS की बहाली के बिना कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है।