UP

इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन को मिला बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड

2024 में भी बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड से नवाजा गया था जल जीवन मिशन, जल- पर्यावरण संरक्षण थीम पर आधारित है जल जीवन मिशन यूपी की स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी

LUCKNOW/NOIDA: इंटरनेशल ट्रेड शो में देश और दुनिया से आए लोगों को जल जीवन मिशन की जानकारी और जल संरक्षण की सीख देने के लिए बनाए गए ‘स्वच्छ सुजल गांव’ प्रदर्शनी को ट्रेड शो के बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड से नवाजा गया। जल जीवन मिशन यूपी को ये पुरस्कार ट्रेड शो (International Trade Show 2025) एरिया के हॉल नंबर 7 की सबसे शानदार प्रदर्शनी के लिए दिया गया।

रविवार को जल जीवन मिशन के वरिष्ठ मीडिया सलाहकार राधाकृष्ण त्रिपाठी ने विभाग की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया। इंटरनेशनल ट्रेड शो एरिया के हॉल नंबर-7 में 496 वर्ग मीटर में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की थीम पर स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में जल जीवन मिशन द्वारा किए गए कार्यों के साथ-साथ प्रोटोटाइप के जरिए नए और पुराने बुंदेलखंड को दिखाया गया है। जिससे 2019 के बाद जल जीवन मिशन से बुंदेलखंड के गांवों में आए बदलावों को लोग समझ सकें।

2400 में से 70 प्रदर्शनियों को मिला पुरस्कार

स्वच्छ सुजल गांव की फोटो गैलरी पूरे जल जीवन मिशन की कहानी बयां करती हैं। जिसके जरिए ट्रेड शो में आने वाले लोग उत्तर प्रदेश के हर घर में नल कनेक्शन पहुंचाने के सफर को कम समय में बेहद आसानी से समझ सकते हैं। इंटरनेशनल ट्रेड शो (International Trade Show) में कुल 2400 प्रदर्शनी लगाई गई हैं। इसमें से अलग अलग श्रेणी में 70 प्रदर्शनियों को सम्मानित किया गया है।

दिलाई गई जल संरक्षण की शपथ

स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में सिर्फ जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) से गांवों में आए बदलावों को ही नहीं दिखाया जा रहा है। बल्कि भविष्य में जल संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 25 सिंतबर से शुरू हुए इंटरनेशनल ट्रेड शो में अब तक हजारों कारोबारियों और स्कूली बच्चों को स्वच्छ सुजल गांव में जल संरक्षण के लिए जल शपथ दिलाई जा चुकी है।

विदेशों से आए दर्शकों ने भी इस प्रदर्शनी के जरिए जल संरक्षण के बारे में जाना। साउथ अफ्रीका से आए प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने बताया कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमने जल से संकट को झेला है। इसलिए जल संरक्षण के लिए जल जीवन मिशन द्वारा किए जा रहे कार्य बेहद सराहनीय हैं। 2.5 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने को भी विदेशी दर्शकों और कारोबारियों ने खूब सराहा।

रविवार को प्रदर्शनी में बुंदेलखंड के रहने वाले हरिहर प्रसाद जब प्रदर्शनी में पहुंचे, तो उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रदर्शनी को देखकर कहा कि इस योजना ने प्यासे बुंदेलखंड की प्यास बुझाने का काम किया है।

स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में बने सेल्फी प्वाइंट और गेमिंग जोन युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं। गेम के माध्यम से भी युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर युवा ग्रामीण परिवेश को समझ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button