Health

KGMU: 11 माह के मासूम को मिला नया जीवन, दूरबीन विधि से फेफड़े की जटिल सर्जरी सफल

लखनऊ: किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने 11 महीने के बच्चे की जटिल सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया हैरायबरेली के रहने वाले इस मासूम को फेफड़े में पैदायशी खराबी थी, जिसके चलते उसे सांस लेने में भारी तकलीफ हो रही थीडॉक्टरों ने थोराकोस्कोपिक विधि (दूरबीन विधि) से सफल ऑपरेशन कर बच्चे को स्वस्थ कर दिया है

एक महीने से सांस लेने में थी तकलीफ

रायबरेली (Raebareli) के सिक्का खेड़ा निवासी राम अचल मौर्य का 11 महीने का बेटा विराट पिछले एक महीने से बीमार था। उसे खांसी, बुखार और सांस लेने में गंभीर समस्या थी। बच्चा दूध नहीं पी पा रहा था और अत्यधिक रोता थापरिजनों ने उसे पहले एम्स रायबरेली (AIIMS Raebareli) में दिखाया, जहां उसे 8 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गयावहां जांच में पता चला कि बच्चे के फेफड़ों में समस्या है और सर्जरी की जरूरत है, जिसके बाद उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया

बाएं फेफड़े में थी ‘लोबर एम्फाइसीमा’ की बीमारी

21 नवंबर 2025 को बच्चे को केजीएमयू (KGMU) के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया एक्स-रे (X-Ray) और एमआरआई (MRI) जांच में पुष्टि हुई कि बच्चे के बाएं फेफड़े में पैदायशी खराबी है, जिसे मेडिकल भाषा में ‘लोबर एम्फाइसीमा’ (Lobar Emphysema) कहा जाता है

यह भी पढ़े: केजीएमयू में जहर का मिलेगा सटीक इलाज

साढ़े तीन घंटे चला ऑपरेशन

विभागाध्यक्ष डॉ. जे.डी. रावत (Dr JD Rawat)की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम ने 3 दिसंबर 2025 को बच्चे का ऑपरेशन कियायह सर्जरी थोराकोस्कोपिक विधि (दूरबीन विधि) से की गई, जिसमें करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगासर्जरी के बाद बच्चे को 2-3 दिनों तक वेंटिलेटर पर और फिर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गयाअब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है

डॉक्टरों की इस टीम ने किया कमाल

इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में सर्जन डॉ. जेडी रावत, डॉ. गुरमीत सिंह, डॉ. कृति पटेल और डॉ. मनीष राजपूत शामिल थे। एनेस्थीसिया की जिम्मेदारी डॉ. सतीश वर्मा ने संभाली, जबकि नर्सिंग स्टाफ में अंजू वर्मा, संजय और डॉली गौतम का सहयोग रहा। ऑपरेशन के बाद बच्चे की वेंटिलेटरी देखभाल बाल रोग विभाग के डॉ. एस.एन. सिंह और डॉ. शालिनी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में की गई

यह भी पढ़े: SGPGI में बनेगा Quaternary हेल्थ केयर सेंटर

केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद और प्रति कुलपति डॉ. अपजीत कौर ने इस जटिल सर्जरी की सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button