Health

300 टीबी मरीजों को लिया गोद, व्यापारियों को भी जोड़ा अभियान से

Lucknow: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट प्रदीप गंगवार (Deputy Nursing Superintendent Pradeep Gangwar) टीबी मुक्त अभियान के तहत करीब 300 टीबी ग्रसित गरीब मरीजों को गोद लेकर उन्हें बीमारी से उबरने में मदद कर रहे हैं। इस अभियान से व्यापारी वर्ग को भी जोड़ते हुए उन्होंने “Shop To Shop” कैंपेन अभियान शुरू किया।
डा. गंगवार ने बताया कि इस अभियान का मकसद टीबी से जूझ रहे गरीब मरीजों की मदद करना है। इसके तहत टीबी की दवाओं से होने वाली कमजोरी दूर करने के लिए चना, मूंगफली, दलिया, सोयाबीन, गुड़, मखाना जैसे प्रोटीन युक्त पोषक आहार पोटली के रूप में वितरित किए जाते हैं। साथ ही मरीजों की नियमित काउंसलिंग कर उन्हें मानसिक रूप से बीमारी से लडऩे के लिए प्रेरित किया जाता है। अब तक प्रदीप गंगवार द्वारा लगभग 300 टीबी पीडि़त गरीब मरीजों को गोद लिया जा चुका है तथा उन्हें करीब 800 पोषक आहार पोटली प्रदान की जा चुकी हैं। इस जनहितकारी कार्य के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों को अभियान से जोड़ा

प्रदीप गंगवार ने दिसंबर माह में सरकारी अवकाश लेकर “Shop To Shop” कैंपेन चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत चौक, नक्खास, हजरतगंज, डालीगंज, अलीगंज, कपूरथला, महानगर, इंद्रानगर, गोमतीनगर, टेलीबाग, आलमबाग एवं राजाजीपुरम की प्रमुख बाजारों में जाकर सक्षम व प्रतिष्ठित व्यापारियों से संपर्क किया गया। व्यापारियों से टीबी मरीजों की मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ प्रत्येक व्यापारी को जेड प्लांट भी भेंट किया गया।

इसे भी पढ़ें : कथित धर्मांतरण: केजीएमयू वीसी का पुतला फूंका

व्यापारियों ने इस पहल को सराहते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और टीबी मुक्त भारत अभियान में पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई। पूरे दिसंबर माह चले इस अभियान की शुरुआत चौक से हुई और आज आलमबाग में इसका समापन किया गया। अभियान के दौरान लगभग 1700 व्यापारियों से मुलाकात की गई तथा करीब 2000 पौधे व्यापारियों एवं उनके स्टाफ को वितरित किए गए।

इस अभियान में विशेष सहयोग वीरेंद्र कुमार दीक्षित, सुरेश सिंह, अमित सिंह, सुधांशु कुमार पटेल, फराह खान, ऋषभ गुप्ता सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दुकान-दुकान जाकर दिया। प्रदीप गंगवार का कहना है कि व्यापारियों के जुडऩे से अब अधिक संख्या में टीबी मरीजों को गोद लिया जा सकेगा, जिससे उन्हें समय पर पोषक आहार मिलेगा और वे स्वयं को टीबी मुक्त कर टीबी चैंपियन बनकर लखनऊ को टीबी मुक्त बनाने में योगदान देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button