क्वीनमैरी में भर्ती महिलाओं का हाल जानने पहुंची अपर्णा यादव

Lucknow: स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ महिलाओं को कितना मिल रहा है इसकी हकीकत जाने बुधवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के क्वीनमैरी (Queen marry) अस्पताल पहुंचीं। वहां पहुंचकर उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा।
अपर्णा यादव दोपहर करीब 2.30 बजे क्वीनमैरी पहुंची थीं। सबसे पहले वह ओपीडी गई जो लगभग खत्म हो रही थी। OPD में मौजूद महिलाओं से अपर्णा ने बातचीत की और यह जानने की कोशिश की कि उन्हें चिकित्सीय सलाह मिलने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं होती। महिलाओं ने बताया कि वह आसानी से इलाज करा रही हैं, ओपीडी में भीड़ होती है लेकिन फिर भी डॉक्टर उनकी जांच कर उन्हें दवाएं आदि लिख देते हैं। वह करीब एक घंटे तक अस्पताल में रहीं। इस दौरान क्वीनमैरी की विभागाध्यक्ष डा. रेखा सचान भी मौजूद थीं। अपर्णा डॉक्टर रेखा के साथ ओटी पहुंची, जहां उन्होंने ओटी के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था का जायज लिया।
अपर्णा यादव ने अस्पताल में मौजूद महिला मरीजों से संवाद कर यह जाना कि उन्हें शासन की योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं होती। क्या सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी उन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाती है और योजनाओं का लाभ पाने के लिए कर्मचारी उनकी मदद करते हैं या नहीं।
अपर्णा यादव ने डा. रेखा से कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। हर स्तर पर योजनाओं की निगरानी की जा रही है ताकि अंतिम लाभार्थी तक सुविधाएं पहुंचें।