25 जनवरी से मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेगा अटेवा
पुरानी पेंशन बहाली के लिए ब्लॉक स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रमों का होगा आयोजन, खीरों ब्लॉक के संयोजक बने सेमरी निवासी अनूप सिंह यदुवंशी
रायबरेली। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक शहर के सुपर-33 संस्थान में आयोजित की गई। बैठक पुरानी पेंशन बहाली के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाए जाने का निर्णय लिया। इसमें सभी पेंशनविहीन अधिकारी और कर्मचारियों से जुटने का आह्वान किया। आज बैठक के दौरान ही खीरों का ब्लॉक संयोजक अनूप सिंह यदुवंशी को बनाया गया।
जिला संयोजक इरफान अहमद ने कहा कि निजीकरण व एनपीएस देश के लिए काफी घातक हैं। देश के पढ़े-लिखे युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप आज नौकरी नहीं मिल रही है। राष्ट्र के प्रगति में यह बाधक है।
जिला सरंक्षक राजेश यादव ने कहा कि सरकार देश से निजीकरण तथा एनपीएस को पूरी तरह समाप्त करें, हमें खुद सजक हो जाना चाहिए। आम नागरिक को भी इसमें अब जोड़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अटेवा के सभी साथी उस तरफ काम करें ताकि समय से अपनी पीढ़ी को नौकरी देने के लिए बचाया जा सकें।
अटेवा के जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने कहा कि 25 जनवरी तक मतदाता जागरुकता अभियान के साथ-साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन ब्लाॅक स्तर पर किया जाएगा।
जिला कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार मौर्य ने कहा कि हमारी टीमें ब्लॉक स्तर पर मजूबत हो रही है। हम लोगों को जागरूक गांव-गांव जाकर करेंगे। इसके बाद चार फरवरी को रन फोर ओपीएस लखनऊ चलो कार्यक्रम के तहत आयोजित होगा। इसके लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
बैठक में जिला प्रवक्ता मयंक वर्मा, शिवनाथ यादव, प्रकाश चन्द्र यादव, इन्द्रसेन यादव, महेंद्र सविता, तुलसीराम, चंद्रकांत त्रिपाठी, टेकचंद, आशुतोष कुमार, अविनाश कुमार, सुनील पाल, राकेश कुमार, सँघर्ष कुमार, सूर्यपाल, रोहित चौधरी, सुशील कुमार, शुभम चौधरी, शैलेश, जितेंद्र, जय सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।
अनूप सिंह यादव बने खीरों ब्लॉक के संयोजक
बैठक के दौरान ही खीरों इकाई का गठन किया गया। अटेवा जिला कार्यकारिणी की तरफ से खीरों ब्लॉक का संयोजक अनूप सिंह यदुवंशी को बनाया गया। खीरों ब्लॉक की जिम्मेदारी संभालने के बाद अनूप सिंह ने कहा कि ब्लॉक में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत और विकास विभाग व लेखपालों से समन्वय बनाकर ब्लॉक में विस्तार किया जाएगा और अटेवा को मजबूती दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक कार्यकारिणी में महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रहे इसका भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोग पुरानी पेंशन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अपना संघर्ष पेंशन पाने तक जारी रहेगा।