बलरामपुर अस्पताल में पैरामेडिकल कर्मचारियों को अब तक नहीं मिला एसीपी, कर्मचारियों में आक्रोश

LUCKNOW: बलरामपुर अस्पताल के पैरामेडिकल कर्मचारियों को लंबे समय से प्रतीक्षित आश्वासित कैरियर प्रोन्नति (एसीपी) का लाभ अभी तक नहीं मिल सका है। कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य महानिदेशक के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, जहां पूरे प्रदेश के अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ को एसीपी का लाभ मिल चुका है, वहीं बलरामपुर अस्पताल में इस प्रक्रिया में देरी हो रही है। इससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष और आक्रोश व्याप्त है।
चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए अस्पताल की निदेशक व प्रमुख अधीक्षिका डॉ. कविता आर्या को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कपिल वर्मा ने बताया कि फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों को 10, 16 और 26 वर्ष की सेवा पूरी होने पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय एसीपी का लाभ प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य अस्पतालों में यह लाभ कर्मचारियों को मिल चुका है, लेकिन बलरामपुर अस्पताल में यह प्रक्रिया लंबित है।”
कपिल ने आगे बताया कि अगस्त 2025 में निदेशक ने एसीपी प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महासंघ ने एक सप्ताह के भीतर एसीपी से संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की मांग की है।
इस संबंध में अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या ने बताया कि एसीपी प्रदान करने की प्रक्रिया प्रगति पर है और जल्द ही कर्मचारियों को इसका लाभ मिल जाएगा। हालांकि, कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार आश्वासन के बावजूद देरी से उनकी निराशा बढ़ रही है।
कर्मचारियों की प्रमुख मांग
10, 16 और 26 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को तत्काल एसीपी का लाभ।
प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्ध कार्रवाई।
पैरामेडिकल कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आगे की रणनीति पर विचार करने को मजबूर होंगे। इस मामले में कर्मचारियों की नजर अस्पताल प्रशासन के अगले कदम पर टिकी है।