डिप्टी सीएम ने कहा कि 10 की बच्ची को टीबी चिन्ता की बात

डिप्टी सीएम ने दी टीबी मरीजों को पोषण पोटली
Lucknow: डिप्टी सीएम (Deputy CM ) बृजेश पाठक मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला स्वास्थ्य के आयाम विषय पर आयोजित कार्यक्रम में टीबी रोगियों को पोषण पोटली बांट रहे थे। उसी वक्त दस साल की एक बच्ची पोटली लेने मंच पर पहुंची। बच्ची को देख डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अफसरों की ओर देखा। सीएमओ ने बताया कि बच्ची टीबी संक्रमित है। संक्रमण का कारण पूछने पर अधिकारी सकपका गए।
लखनऊ के आईएमए (IMA) भवन में आयोजित कार्यक्रम में टीबी रोगियों को डिप्टी सीएम पोषण पोटली देकर पूर्ण इलाज की सलाह दे रहे थे। दस साल की बच्ची में टीबी संक्रमण का पता चलने पर पाठक ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बच्ची के घर भेजी जाए। घर के आसपास और परिवार के रहन-सहन का सर्वे कर टीबी के कारण का पता लगाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं और बच्चों में एनीमिया से बचाव, टीबी उन्मूलन तथा जीवन के हर पहलू में खुशियां लाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।
इसी क्रम में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया गयाा। इसके तहत महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि दस साल की बेटी में टीबी का पता चलने पर उन्हें दुख हो रहा है। कहा कि यह चिन्ता का विषय है। इस उम्र में टीबी का संक्रमण का खतरे की बात है। सीएमओ और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मिलकर इसके कारण का पता लगाना चाहिए।
कहा कि दोनों विभाग की टीमें बच्ची के घर व इलाके का सर्वे करें। बच्ची के माता पिता से बात कर रोग की वजह खोजें। हो सकता है कि परिवार का रहन सहन सही न हो। आसपास साफ सफाई न रहती हो जिस कारण बच्ची टीबी संक्रमित हो गई। अगर ऐसा है तो उन सभी कारणों को खत्म किया जाए जिससे टीबी फैल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग को समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर रोगियों की पहचान की जा रही है। टीबी रोगियों को गोद लेने का अभियान चल रहा है। ताकि हर रोगी को समय से दवा, पोषण और निक्षय पोषण योजना की धनराशि समय पर प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि टीबी के इलाज में दवा के साथ उचित पोषण भी आवश्यक है। इस दिशा में कार्य करने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी का आभार व्यक्त किया गया।
एनीमिया और माहवारी के बारे में बताया
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए चलाया जा रहा है। इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. गीतांजलि ने किशोरी स्वास्थ्य और माहवारी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। डॉ. फातिमा शिबा ने एनीमिया के कारणों एवं निवारण पर प्रकाश डाला। डॉ. निरूपमा सिंह ने महिलाओं में होने वाले हड्डी रोगों के बारे में बताते हुए उनकी रोकथाम के उपाय सुझाए। इस अवसर पर रेडक्रॉस द्वारा स्वास्थ्य विभाग को व्हीलचेयर एवं फोल्डिंग स्ट्रेचर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल, महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. पवन सिंह अरुणा, डॉ. जी.पी. गुप्ता, अपर निदेशक लखनऊ मंडल, बलरामपुर अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या समेत कई लोग उपस्थित रहे।