स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए धीरज पांडेय को मिला सम्मान

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गोमतीनगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में आयोजित स्वास्थ्य सेवा सम्मान में समारोह में धीरज कुमार पांडेय को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और नगर आयुक्त ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया।

यह पुरस्कार धीरज कुमार पांडेय को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया है। धीरज कुमार पांडेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के प्रायोगशाला में तैनात हैं। धीरज कुमार ने बताया कि पुरस्‍कार मिलने से उनका मनोबल बढ़ा है और मरीजों की सेवा के प्रति उनकी जिम्‍मेदारी भी बढ़ गई है। निष्‍ठा और इमानदारी के साथ अपने कार्यों का निवर्हन करते रहेंगे।

Exit mobile version