केजीएमयू आर्थो ब्लॉक में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू, एचएएल की CSR पहल से लगी अत्याधुनिक मशीन

केजीएमयू में हड्डी के मरीजों को अब सीटी स्कैन जांच के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। गुरुवार को मल्टी स्पेशियालिटी आर्थो ब्लॉक में सीटी स्कैन जांच की सुविधा शुरू हो गई है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने मशीन का शुभारंभ किया

यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2025: AIIMS दिल्ली शीर्ष पर, BHU, SGPGI और KGMU ने यूपी का बढ़ाया मान, देखें टॉप 10 मेडिकल संस्थानों की सूची

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि हड्डी के मरीजों को एक छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। अभी तक सीटी स्कैन जांच की सुविधा नहीं था। नई मशीन लगने से मरीजों को इलाज हासिल करने में काफी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2025: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, मेडिकल संस्थानों में 8वें स्थान पर

रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनित परिहार ने बताया कि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की सीएसआर पहल के तहत कल ऑर्थो ब्लॉक में अत्याधुनिक 128-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है। इससे मरीजों की जांच आसानी से हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: SGPGI ने NIRF 2025 में हासिल किया 5वां स्थान

मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए मुख्य परिसर तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कार्यक्रम में बंगलूरू में एचएएल के प्रबंध निदेशक डॉ. डीके सुनील, सीईओ एक्सेसरीज कॉम्प्लेक्स एम सत्यनारायण, महाप्रबंधक केके भट्ट, एसएस चंदेल, हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार, डॉ. कुमार शांतनु मौजूद रहे।

Exit mobile version