पशुपालन विभाग में 24 वर्षों के बाद वेटनरी फार्मासिस्टों की पदोन्नति, 42 वेटनरी फार्मासिस्ट बने चीफ फार्मासिस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) के फार्मासिस्ट संवर्ग के लिए राहत भरी खबर है। 24 साल के लंबे इंतजार के बाद विभाग में 42 वेटनरी फार्मासिस्टों को ‘चीफ फार्मासिस्ट’ (Chief Pharmacist) के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद वेटनरी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने खुशी जाहिर करते हुए निदेशक डॉ. मेमपाल सिंह का आभार व्यक्त किया है।

49 पदों के सापेक्ष 42 को मिला प्रमोशन

संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 49 पदों के सापेक्ष यह प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें से 42 फार्मासिस्टों की पदोन्नति की गई है। उन्होंने बताया कि 2 लोगों का लिफाफा (Sealed Cover) बंद है और 5 लोगों की सीआर (CR – Confidential Report) अधूरी होने के कारण उनकी पदोन्नति अभी नहीं हो सकी है। हालांकि, निदेशक ने आश्वस्त किया है कि जैसे ही उनकी सीआर प्राप्त होगी, उन्हें भी पदोन्नति दे दी जाएगी।

संघ ने अधिकारियों और कमेटी का किया धन्यवाद

पदोन्नति सूची जारी होने के बाद अध्यक्ष किरण सिंह और महामंत्री अशोक कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया। संघ ने पदोन्नति कमेटी के सदस्यों- संयुक्त निदेशक प्रशासन प्रदीप कुमार, डॉ. राजीव डींगर और डॉ. दिनेश कुमार के साथ-साथ वरिष्ठ सहायक जयदीप यादव, प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार और संजय सिंह का भी विशेष आभार व्यक्त किया।

संघर्ष की जीत: सुनील यादव

फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने सभी पदोन्नत साथियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता वेटनरी फार्मासिस्ट संघ के निरंतर संघर्ष और प्रयासों का परिणाम है।

इस अवसर पर प्रान्तीय कार्यकारिणी के संरक्षक आदेश सिंह, संयोजक जे.पी. सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत, उपाध्यक्ष मनोज शाही, कोषाध्यक्ष कमलेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री नागेश तोमर, संगठन मंत्री जितेन्द्र कुमार गौड़, ऑडिटर विकास लाल और प्रांतीय प्रवक्ता करतार सिंह ने सभी नवनियुक्त चीफ फार्मासिस्टों को शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version