सीतापुर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए बड़ा अभियान!

सीतापुर: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत विधान सभा 146 सीतापुर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का नगर मजिस्ट्रेट मीनाक्षी पाण्डेय की ओर से शनिवार को विशेष अभियान तिथि पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान दावे और आपत्तियों को लेकर आये मतदाताओं से जानकारी की गयी और सभी बी०एल०ओ० को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

विशेष अभियान तिथि पर शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय नैपालापुर, पंचायत घर नैपालापुर और प्राथमिक विद्यालय टेड़वा चिलौला स्थित के सभी बूथों का नगर मजिस्ट्रेट मीनाक्षी पाण्डेय ने निरीक्षण किया।

उन्होंने मौजूद बी०एल०ओ० से प्राप्त दावा व आपत्तियों की जानकारी किया और उन्हें निर्देशित किया कि प्राप्त फार्म के साथ लगने वाले सभी दस्तावेजों का परीक्षण किया जाये। जिन मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत हो उनकी समस्या का समाधान किया जाये। सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जाये। विशेष अभियान तिथि पर विधानसभा 146 सीतापुर के सभी बूथों पर बी०एल०ओ० की ओर से दावे और आपत्तियाँ प्राप्त करने का कार्य किया गया।

 

Exit mobile version