सिविल अस्पताल की चीफ फार्मेसिस्ट अलका श्रीवास्तव को दी गई भावभीनी विदाई

लखनऊ: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय (Civil Hospital) में शनिवार को एक भावुक और गरिमामयी माहौल में चीफ फार्मेसिस्ट अलका श्रीवास्तव को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में अस्पताल प्रशासन और फार्मेसी संवर्ग ने उनकी सेवाओं की सराहना की।

समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सालय की निदेशक डॉ. कजली गुप्ता ने कहा कि श्रीमती अलका की सौम्यता, सेवा भावना, कर्मठता और कर्तव्यपरायणता सभी कर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने अलका श्रीवास्तव के कार्यकाल को अस्पताल के लिए महत्वपूर्ण बताया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. देवेश चंद्र पांडेय और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.आर. सिंह ने अलका श्रीवास्तव के उज्ज्वल और सुखी भविष्य की कामना की। वहीं, फार्मेसी के पूर्व प्रभारी अधिकारी एस.के. यादव ने कहा कि चिकित्सालय परिवार जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है और अलका जी ने इसमें अहम भूमिका निभाई। श्री ओ.पी. सिंह ने कहा कि प्रदेश का फार्मेसी संवर्ग विभाग की रीढ़ है और श्रीमती अलका इस संवर्ग की सशक्त पहचान हैं।

कार्यक्रम का संचालन फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने किया। उन्होंने अलका श्रीवास्तव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह न केवल फार्मासिस्टों बल्कि सभी कर्मचारियों के बीच बेहद लोकप्रिय रहीं। उनके मृदु व्यवहार की हर कोई प्रशंसा करता है। प्रभारी अधिकारी फार्मेसी आनंद सिंह ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया।

काव्यपाठ से दी विदाई

समारोह में पूर्व चीफ फार्मेसिस्ट श्री अजय मिश्रा ने काव्यपाठ के माध्यम से अलका श्रीवास्तव के व्यक्तित्व को रेखांकित किया। वरिष्ठ फार्मेसिस्ट एवं डीपीआरए के जिला कोषाध्यक्ष अजय कश्यप ने कार्यक्रम के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली।

इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजय शर्मा, डॉ. निमेश भल्ला, चीफ फार्मेसिस्ट दया शंकर पांडे, दिनेश सिंह, सुधीर कुमार, रजनीश पांडे, ओ.पी. पटेल, महेंद्र रावत, आनंद मिश्रा, अंजुम, प्रतिमा, श्रवण कुमार चौधरी, विशाल राठौर, कासिम और सुएब ने भी अपने विचार रखे।

समारोह में फिजियोथैरेपिस्ट विवेक तिवारी, मिनिस्टीरियल विभाग के योगेंद्र शुक्ला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र पांडे, रविंद्र यादव, वीरेंद्र यादव और जीवन सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट और अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ता से लें प्रेरणा। पढ़ें पूरी खबर।

Exit mobile version