लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के पावन पर्व पर 108, 102 एंबुलेंस सेवाओं और 1962 मोबाइल मेडिकल यूनिट (MVU) की ओर से पूरे प्रदेश में ध्वजारोहण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित सेवा प्रदाता संस्था ‘ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज’ (EMRI Green Health Services) के कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एंबुलेंस कर्मचारियों, कॉल सेंटर स्टाफ और डॉक्टर्स को नेशनल और स्टेट लेवल के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
हर व्यक्ति को मिले एम्बुलेंस सेवा
इस मौके पर ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने सभी कर्मयारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकमानाएं दी। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि हमें मरीजों को क्वालिटी सेवाएं देनी हैं ताकि इमरजेंसी के दौरान अधिक से अधिक मरीजों की जान बचाई जा सके। हमें हर एक कॉल को रिस्पांस देना है, और रिस्पांसिलिटी के साथ हर मरीज को सेवा उपलब्ध करानी है।
लगातार तीन साल से यूपी का रिस्पांस टाइम सबसे कम
टीवीएसके रेड्डी ने कहा कि 2012 से उत्तर प्रदेश में 108 व 2015 से 102 एम्बुलेंस सेवाएं शुरू की गई थी। हमारा प्रयास रहा है है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को एम्बुलेंस सेवा मिलें। उन्होंने कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं इसी बदौलत हम आज यूपी में 6.55 मिनट का रिस्पांस टाइम में एम्बुलेंस सेवा दे पा रहे हैं जो कि देश में सबसे कम है। आप सभी की यह जिम्मेदार है कि प्रत्येक कॉल करने वाले व्यक्ति को कम से कम समय में एम्बुलेंस सेवा मिल जाए।
टीवीएसके रेड्डी ने कहा कि आज यूपी में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवाएं भरोसे का प्रतीक हैं। हमें इस भरोसे को बनाए रखना है ओर सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए कार्य करना है।
इन कर्मचारियों को मिला सम्मान
इस मौके पर मीरजापुर में तैनात ईएमटी संतोष भारतीय और पायलट देवांश को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इसके अलावा लखीमपुर खीरी के ईएमटी रवीन्द्र कुमार, प्रवेन्द्र सिंह,और पायलट आनंद कुमार व गौरव एवं ईआरसीपी डॉ. सत्यानंद कौशल, अमित कुमार सिंह के साथ हीकॉल सेंटर कर्मचारी शिखर व राहुल को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अम्बेडकर नगर में तैनात 1962 मोबाइल मेडिकल यूनिट (MVU) के डॉ. इंद्रेश कुमार, रमेश कुमार और जितेन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एचआर हेड राजकमल राय, ईआरसी हेड रोहित श्रीवास्तव, मो. रहमान, सीपी चतुर्वेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जिलों में भी सम्मानित किए गए 108 व 102 कर्मचारी
प्रदेश के सभी जिलों में 108, 102 व 1962 सेवाओं के कर्मचारियों के द्वारा धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, अपर निदेशक, ऑपरेशन हेड, रीजनल मैनेजर, व अन्य अधिकारियों द्वारा ईएमटी पायलट व अन्य कर्मचारियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
