Health

UP: 64 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगी डिजिटल एक्सरे मशीन

Lucknow:  यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की सुविधाएं और बेहतर करने के क्रम में 64 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) पर डिजिटल एक्सरे (Digital X-ray) मशीन लगायी जायेगी। डिजिटल एक्सरे मशीनों की स्थापना के लिए वित्तीय मंजूरी मिल चुकी है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Dy, CM Brajesh Pathak) ने बताया कि प्रदेश के 24 जिलों के 64 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डिजिटल एक्सरे मशीनें स्थापित की जानी है। 12.10 करोड़ रुपये से डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी। इसमें एक मशीन की कीमत लगभग 18.91 लाख रुपए है। यह मशीन हड्डी, चेस्ट, रीढ़ समेत दूसरी बीमारियों की सटीक पहचान के लिए अहम है। इससे छोटे-छोटे व महीन फ्रैक्चर और दूसरी बीमारियों की पहचान की जा सकेगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को अपग्रेड करने का प्रयास किया जा रहा है। डिजिटल एक्सरे होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी। मरीजों को एक्सरे जांच के लिए एक से दूसरे अस्पताल तक दौड़ नहीं लगानी होगी। कम समय में सटीक जांच की सकेगी। बड़े अस्पतालों में एक्सरे जांच का इंतजार भी कम होगा। एक्सरे फिल्म कुछ ही देर में मरीजों को मिल जाएगी। इससे इलाज की राह आसान होगी।

इसे भी पढ़ें : 1 जनवरी 2026: 8वां वेतन आयोग, सस्ता कर्ज और साप्ताहिक क्रेडिट स्कोर; आज से बदल गए ये बड़े नियम

यहां स्थापित होंगी मशीनें-

अलीगढ़ सीएचसी में तीन, कन्नौज में दो, आजमगढ़ व इटावा में चार-चार एक्सरे मशीन लगेंगी। कानपुर नगर में 3, लखनऊ में 16, मऊ में 04 डिजिटल एक्सरे मशीन। मुरादाबाद के 2, रायबरेली के 5, सम्भल के 3 सीएचसी में मशीन लगेगी। सोनभद्र में 2, सुल्तानपुर के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी लगेंगी डिजिटल एक्सरे मशीने लगेंगी। देवरिया, रामपुर, प्रयागराज, पीलीभीत, मेरठ, महराजगंज, महोबा, कौशाम्बी, हरदोई, बस्ती, बरेली एवं बलिया सीएचसी में एक-एक डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित की जाएगी।

क्या है डिजिटल एक्सरे-

डिजिटल एक्स-रे (Digital X-ray) एक आधुनिक मेडिकल इमेजिंग तकनीक है जो पारंपरिक फिल्म-आधारित एक्स-रे की जगह डिजिटल सेंसर का उपयोग करती है, जिससे शरीर के अंदर की तस्वीरें तुरंत कंप्यूटर पर उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल इमेज के रूप में मिलती हैं, जिससे बेहतर स्पष्टता, कम रेडिएशन और इमेज को आसानी से स्टोर व शेयर करने की सुविधा मिलती है, जो फ्रैच्चर, संक्रमण और अन्य बीमारियों के इलाज में सहायक है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button