जूनियर इंजीनियर व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर में मारपीट

Lucknow: बस्ती के मालवीय रोड डिवीजन में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) और जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि डिवीजन में 38 लाख के कबाड़ को लेकर दोनों में विवाद हुआ जो मारपीट तक पहुंच गया। जेई प्रमोद सरोज ने अधिशासी अभियंता के कमरे में पहुंचकर धमकाते हुए गाली गलौच की जिसके बाद मारपीट होने लगी।
बस्ती के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पराग भारद्वाज और जूनियर इंजीनियर प्रमोद सरोज के बीच बीते कई दिनों से मीटर रखने को लेकर तनातनी चल रही थी। विवाद बढ़ा तो जेई प्रमोद सोमवार को उनके दफ्तर पहुंचा और अपने ही अधिकारी को धमकाने लगे। कुछ देर तो दोनों आपस में बहस करते रहे मगर गरमा गरमी के बीच जेई ने गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने कहा कि वह किसी से डरता नहीं है अगर किसी को कुछ पूछना है तो लिखित में मांगे जिसके बाद ही वह जवाब देंगे। कर्मियों का कहना है कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने डिवीजन में आए मीटरों व अन्य सामग्री को स्टोर में रखवाकर ताला लगवा दिया था। जूनियर इंजीनियर ने जब ताला खोलने की बात कही तो पराग ने ऐसा करने से मना कर दिया। यहीं से विवाद की शुरुआत हो गई।
एमपी-एमएलए को मार चुका हूं
जेई ने अपने ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को धमकाते हुए कहा कि मैं डरता नहीं हूं। पहले भी सस्पेंड हो चुका हूं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। उसने अपने रसूख का परिचय देते हुए कहा कि वह सांसद व एमएलए तक को मार चुका हैं अगर तुम्हारी औकात हो तो सस्पेंड करके दिखाओ। कहा कि मुझसे कोई हिसाब नहीं मांग सकता। मैं सब काम नियम से करता हूं। इस हंगामें व मारपीट के समय वहां कई अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे जिन्होंने बीच बचाव की कोशिश की मगर वे मारपीट को रोक नहीं सके। कर्मचारियों का कहना है कि जेई पहले भी कई विवादित घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनके और उच्च अधिकारियों के बीच सम्बंध कभी भी मधुर नहीं है जो विभाग के हित में नहीं है
ये भी पढ़े: अभियंता संघ के महासचिव ने लगाए ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद के नारे
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
सोमवार को सोशल मीडिया में बस्ती डिवीजन में हुई मारपीट के दो वीडियो वायरल हो गए। वीडियो को लेकर आला अधिकारी केवल जांच की बात करते रहे मगर देर शाम तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक वीडियो देखा गया कि जूनियर इंजीनियर ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के कार्यालय में बैठकर उनके अपशब्द कह रहा है। विवाद के बीच कुछ मीटरों को रखने को लेकर जेई अपशब्द कह रहा था। उसने कहाा कि साढ़े 500 मीटर मुझसे ले लीजिए। जेई का कहना था कि जबरदस्ती कोई काम नहीं करेगा। उसने आरोप लगाया कि जो गलत काम हो रहा है उसकी वह जांच कराएगा। अधिशासी अभियंता पराग ने कहा कि तुम मुझे मारने की धमकी दे रहे हो मेरी बेइज्जती कर रहे हो। इसका खामियाजा तुमको भुगतना होगा।
अधिकारी ने हाथ मोडक़र पीट दिया
जेई प्रमोद कुर्सी पर उठकर बोला कि 500 मीटर बता रहे हैं लेकिन ये काफी ज्यादा में लगाए गए हैं। उनके कमरे में मीटर देखकर जेई ने कहा कि ये मीटर यहां क्यों रखे गए हैं। इस पर पराग भी उग्र हो गए और उन्होंने भी गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। कर्मचारियों ने जैसे तैसे दोनों को मारपीट करने से रोका और अलग किया। इस मारपीट के दौरान डिवीजन कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा, कर्मचारी सहमे रहे। इस घटना को लेकर देर शाम तक मुख्य अभियंता व प्रबंध निदेशक कार्यालय से कोई आदेश निर्देश जारी नहीं किया गया। हालांकि शक्ति भवन ने पूरे मामले में मुख्य अभियंता से जवाब तलब जरूर किया। इसके बाद घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।