Health

केजीएमयू में पहली बार रोबोटिक तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण

डॉ आशीष कुमार के नेतृत्व में तीन मरीजों की हुई सर्जरी

Lucknow: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में पहली बार रोबोटिक तकनीक से तीन मरीजों का घुटना प्रत्यारोपण  (Knee Replacement) किया गया। खास बात यह रही कि ये सभी सर्जरी आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के तहत नि:शुल्क की गईं।

आर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार (Ashish Kumar) के नेतृत्व में जिन तीन मरीजों की सर्जरी की गई उनमें सभी ओस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis) से ग्रसित थे। 65 वर्षीय राम जतन, के दोनों घुटनों में ऑस्टियोआर्थराइटिस था। जिसमें बायें घुटने में दिक्कत अधिक थी। जिस कारण बायें घुटने का ऑपरेशन किया गया डॉ आशीष का कहना है कि उनके दाएं घुटने की सर्जरी 6 माह बाद की जा सकती है। दूसरे मरीज 75 वर्षीय राम सजीवन के दाएँ घुटने की सर्जरी की गई। इनकी भी दूसरे घुटने की सर्जरी कुछ समय बाद की जाएगी। वहीं तीसरे मरीज 61 वर्षीय गोरख सिंह के एक घुटने की सर्जरी पहले की जा चुकी है दूसरे घुटने की सर्जरी रोबोट के जरिए की गई।

knee

डॉ आशीष का कहना है कि वैसे तो दोनों घुटनों की सर्जरी एक साथ की जा सकती है लेकिन मरीज को कोई असुविधा न हो इसलिए एक घुटने की सर्जरी करने के बाद दूसरे घुटने की सर्जरी कुछ समय बाद की जाती है। उन्होंने बताया रोबोट से सर्जरी करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है इतना ही समय सामान्य तरीके से सर्जरी करने पर भी लगता है। रोबोटिक सर्जरी की खासियत इतनी होती है कि इसमें परफेक्शन ज्यादा होता है जिससे मरीज को कॉम्प्लिकेशन काम होते हैं और वह सर्जरी के बाद काफी बेहतर फील करता है।

सर्जरी करने वाली टीम

डॉ आशीष कुमार के नेतृत्व में हुई इस सर्जरी में डॉ. कुमार शांतनु, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अर्पित और डॉ. रविंद्र, तथा एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. नील कमल और उनकी टीम, ऑपरेशन थिएटर स्टाफ व रोबोटिक तकनीक उपलब्ध कराने वाली कंपनी के इंजीनियरों की टीम भी मौजूद रही।

कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने सर्जरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोबोटिक तकनीक के जरिए अब सर्जरी अधिक सटीक, सुरक्षित एवं कम रिकवरी समय में पूरी हो रही है। कोशिश है कि यह सुविधा हर ज़रूरतमंद तक पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button