गुगलिप राइडर्स की टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुए डा. एडवर्ड मिलेनबी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। सोमवार 29 जनवरी को खेले गए मैच में कीनमाइंड इन्हैंसर की टीम को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ गुगलिप राइडर्स की टीम पुरुषों की ट्रॉफी अपने नाम करते हुए चैंपियन बन गई है। टीम के मालिक पंकज प्रसून ने ट्रॉफी को स्वर्गीय डा नित्यानंद को समर्पित किया है।
गौरतलब है कि कोलेस्ट्रॉल कम करने की दवा गुगलिपिड डा नित्यानंद द्वारा ही खोजी गई थी। इस दवा के नाम पर ही टीम का नाम रखा गया था। जाने माने वैज्ञानिक डॉ. नित्यानंद का हाल ही में लखनऊ में निधन हो गया था।
सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में तीन मां एनहांसर ने 15 ओवरों में सारे विकेट खोकर 84 रन बनाए। शादाब अहमद ने तीन ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट डॉक्टर संतोष कुमार ने तीन ओवर में 12 रन लेकर दो विकेट और सोवन घोष को एक विकेट प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें: सीडीआरआई में होगा अनोखा सीपीएल टूर्नामेंट
85 रनों का पीछा करने उतरी गुगली राइडर्स की टीम ने डॉक्टर संतोष कुमार के 39 गेंदों में बनाए गए 37 रनों के बदौलत यह मैच एक ओवर शेष रहते 14 ओवरों में ही छह विकेट से जीतकर पुरुष वर्ग की एडवर्ड मिलनबी ट्रॉफी अपने नाम की।
टीम के ओनर पंकज प्रसून ने इस ट्रॉफी को स्वर्गीय पद्मश्री डा नित्यानंद को समर्पित किया। गुगलिप राइडर्स टीम का नाम उन्हीं के द्वारा विकसित दवा गुगलिपिड के नाम पर रखा गया था जो कि कोलेस्ट्रॉल कम करने की एक महत्वपूर्ण औषधि है..
स्टाफ क्लब के सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि संस्थान के स्थापना दिवस पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।