India

Jaswinder Bhalla Died: मशहूर पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

MOHALI: पंजाबी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह  निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। जसविंदर भल्ला को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। जसविंदर भल्ला ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते थे।

देर रात अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

जसविंदर भल्ला लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। गुरुवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की पुष्टि परिवार ने की है। अंतिम संस्कार कल, 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा।

जसविंदर भल्ला का पढ़ाई से कॉमेडी तक का सफर

जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को पंजाब के जालंधर जिले के बोपराई कलां गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना से पूरी की और कृषि विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल की। वे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत रहे। लेकिन उनकी असली पहचान कॉमेडी की दुनिया में बनी। 1988 में उन्होंने ऑडियो कैसेट ‘छनकाटा’ से अपनी कॉमेडी करियर की शुरुआत की, जो बेहद लोकप्रिय हुई।

वे स्टेज परफॉर्मेंस, टीवी शोज और फिल्मों में सक्रिय रहे। जसविंदर भल्ला को ‘एडवोकेट ढिल्लों’ के किरदार से खास पहचान मिली, जो ‘कैरी ऑन जट्टा’ सीरीज में उनका आइकॉनिक रोल था। उनकी अन्य प्रमुख फिल्में ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘पावर कट’, ‘रंगीले’ और ‘मेल करादे रब्बा’ हैं। उन्होंने पंजाबी सिनेमा को हास्य की नई ऊंचाइयां दीं और लाखों लोगों को हंसाया। “Naughty Baba in Town” नाम का शो लेकर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्म भी कर चुके थे.

परिवार और निजी जीवन

जसविंदर भल्ला अपनी पत्नी परमदीप भल्ला के साथ खुशहाल जीवन जी रहे थे। परमदीप चंडीगढ़ में फाइन आर्ट्स टीचर हैं। दंपति के दो बच्चे हैं- बेटा पुखराज भल्ला, जो खुद एक अभिनेता हैं और कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं, तथा बेटी अशप्रीत कौर, जो नॉर्वे में शादीशुदा हैं। परिवार ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुखराज ने सोशल मीडिया पर पिता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।”

इंडस्ट्री और फैंस से श्रद्धांजलि

जसविंदर भल्ला के निधन पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई सेलेब्रिटीज और राजनीतिक नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “जसविंदर भल्ला पंजाबी संस्कृति के गौरव थे। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती।” अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ और अन्य ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किए। फैंस ने भी उनके वीडियोज शेयर कर उन्हें याद किया।

एक प्रशंसक ने लिखा, “भल्ला साहब, आपकी हंसी हमेशा गूंजती रहेगी।” जसविंदर भल्ला ने न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि पंजाबी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा दिया। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button