Site icon The Coverage

ब्रिटेन चुनाव: बुरी तरह हारी ऋषि सुनक की पार्टी, लेबर पार्टी के किएर स्टार्मर का प्रधानमंत्री बनना तय

Keir Starmer e1720163562114

Keir Starmer/ posted on X

ब्रिटेन में हुए चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंज़र्वेटिव पार्टी बुरी तरह चुनाव हार गई है। अब तक नतीजों के अनुसार लेबर पार्टी अब तक 410 सीटें जीत चुकी है जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी 118 सीटें ही जीत सकी है।

ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. लेबर पार्टी सरकार बनाने के लिए ज़रूरी 326 सीटों का आँकड़ा पार कर चुकी है।

किएर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी साल 1997 वाली ऐतिहासिक जीत की तरफ़ बढ़ रही है। लेबर पार्टी को 30 साल पहले यानी 1997 में अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली थी। तब लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर थे और 419 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कंजर्वेटिव पार्टी 165 सीटों पर सिमट गई थी।

इस जीत के बाद किएर स्टार्मर ने कहा है,“हमने कर दिखाया है। आपने इसके लिए अभियान चलाया। आपने इसके लिए लड़ाई लड़ी। आपने इसके लिए वोटिंग की और अब वो घड़ी आ पहुंची है। बदलाव यहीं से शुरू होता है, और मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पार्टी बदलने के लिए साढ़े चार साल की गई मेहनत, इसी दिन के लिए थी। बदलावों के साथ तैयार लेबर पार्टी देश की सेवा के लिए तैयार है।”

https://x.com/Keir_Starmer/status/1809123938066211032

स्टार्मर ने जीत पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि कामकाजी लोगों की सेवा के लिए ब्रिटेन को दोबारा तैयार करने के लिए हम तैयार हैं और हमारे पूरे देश में लोग जब सोकर उठेंगे और उन्हें हमारी जीत की ख़बर मिलेगी तो उन्हें ऐसा महसूस होगा, जैसे कि हमारे महान देश के कंधों पर से कोई भारी बोझ आख़िरकार हट गया हो।

स्टार्मर ने कहा,“अब हम एक बार फिर आगे देख सकते हैं, सवेरे की तरफ़ बढ़ सकते हैं. उम्मीद से जुड़ी सूर्य की किरणें, जो शुरुआत में भले मद्धम दिख रही हों, दिन चढ़ने के साथ तेज़ होती जाएंगी और 14 साल बाद एक बार फिर तमाम अवसरों के साथ हमारे देश पर चमकेंगी, ताकि उज्ज्वल भविष्य की तरफ़ बढ़ा जा सके।”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने हार मान ली है. उन्होंने लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर को जीत के लिए बधाई भी दी है.

उन्होंने कहा, ”ब्रिटिश जनता ने गरिमापूर्ण फ़ैसला दिया है. इससे बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है. मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं.”

Exit mobile version