नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, भाला 90 पार

New Delhi: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दोहा डायमंड लीग 2025 (Doha Diamond League) में उन्होंने 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंकते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का भाला / जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) फेंका। यह उनके करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इस उपलब्धि के साथ नीरज चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के केवल तीसरे एथलीट बन गए हैं। यह भारत के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यह दूरी भाला फेंक प्रतियोगिता में एक ‘मेजिकल मार्क’ मानी जाती है।
गोल्ड से चूके, लेकिन सिल्वर पर कब्जा
90.23 मीटर के बेहतरीन थ्रो के बावजूद नीरज स्वर्ण पदक से चूक गए। प्रतियोगिता के अंतिम क्षणों में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल (Gold medal) अपने नाम कर लिया। वहीं, नीरज को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन ने 85.64 मीटर की दूरी तय कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
किशोर जेना आठवें स्थान पर
भारत के एक अन्य भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना भी इस मुकाबले में शामिल हुए। उन्होंने 78.60 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए आठवां स्थान हासिल किया।
सिर्फ एक पदक नहीं, एक मील का पत्थर
हालांकि नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक नहीं जीत पाए, लेकिन 90 मीटर से अधिक की दूरी पार कर उन्होंने न केवल अपने करियर की ऊंचाई को छुआ, बल्कि भारतीय एथलेटिक्स को एक नई दिशा दी है। यह प्रदर्शन आने वाले ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करेगा।