KGMU: क्‍वीन मेरी अस्‍पताल में महिलाओं को दी गई सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं की जानकारी

300 से अधिक महिलाओं ने कार्यक्रम में लिया भाग, नि:शुल्‍क एंबुलेंस, इलाज, जांचों और अन्‍य सुविधाओं के बारे में विस्‍तार से जानकारी

LUCKNOW: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के क्‍वीन मेरी अस्पताल स्थिता प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा में बुधवार को एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाओं ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभागाध्‍यक्ष प्रो. अंजू अग्रवाल, प्रो. रेखा सचान, प्रो. सुजाता देव एवं प्रो. रेनू सिंह सहित वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति रही। विशेषज्ञों ने महिलाओं को भारत सरकार की ओर से संचालित मातृ एवं शिशु स्‍वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: KGMU के क्वीन मैरी हॉस्पिटल में ऑब्स्टेट्रिकल क्रिटिकल केयर विषय पर सीएमई का आयोजन

मुख्य योजनाएं और लाभ:

  1. जननी सुरक्षा योजना
    गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव  के लिए 1400 रूपये (ग्रामीण क्षेत्र) एवं 1000 रूपये (शहरी क्षेत्र) की सहायता दी जाती है। साथ ही सहायक कार्यकर्ताओं को भी 600 रूपये दिए जाते हैं।
  2. जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
    संस्थागत प्रसव (नार्मल या सी सेक्‍सन) के साथ साथ प्रसूता और नवजात को मुफ्त एंबुलेंस, दवाएं, जांच और रक्त की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाती है।
  3. महिला नसबंदी योजना
    प्रसव के 7 दिन के भीतर नसबंदी कराने पर महिला को 2200 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
  4. आयुष्मान भारत योजना
    गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को वार्षिक ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। जिसमें कैंसर, किडनी रोग, हृदय, कोविड 19, थैलीसीमिया रोग आदि का निःशुल्क इलाज शामिल है।
  5. मुख्यमंत्री विवेकाधीन चिकित्सा सहायता कोष (CM Fund)
    गंभीर बीमारियों में आर्थिक मदद दी जाती है।
  6. VIPAAN योजना
    आर्थिक रूप से कमजोर को समुचित एवं गुणवत्‍तापरक मातृ स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाती हैं। गर्भावस्‍था के दौरान नि:शुल्‍क परामर्श, दवाएं, जांच तथा संस्‍थागत प्रसव की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाती है। उद्गदेश्‍य गर्भवती महिलाओं के पोषण और उपचार हेतु निशुल्क पोषण पाउच और इलाज।
  7. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना
    राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स व आश्रितों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाती है।
  8.  गंभीर रोगियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा योजना :
    कैंसर, किडनी रोग, हीमोफीलिया आदि के रोगियों को निःशुल्क इलाज की सुविधा
  9. कन्या सुमंगला योजना :
    उत्तर प्रदेश की निवासी कन्याओं के लिए एक प्रमुख योजना, जिसके अंतर्गत जन्म से लेकर कक्षा 10 और 12 की पढ़ाई
    तक के विभिन्न चरणों में कुल ₹15,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पात्रता हेतु कन्या का टीकाकरण आवश्यक है
  10. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

इसके तहत पहली कन्‍या पैदा होने पर ₹5000 की सहायता राशि दी जाती है।

इस अवसर पर महिलाओं को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी दी गई। वरिष्‍ठ चिकित्सकों ने इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। साथ ही महिलाओं द्वारा किए गए सवालों के जवाब भी दिए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रेखा सचान और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version