Health

KGMU को सीएसआर के तहत मिली Smart CTG monitor मशीनें

Lucknow: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) को Smart CTG monitor मशीनें मिली हैं। यह मशीनें जेने‍ट्री इनोवेशन्‍स प्राइवेट लिमिटेड (Janitri Innovations Pvt. Ltd.) ने Corporate social responsibility (CSR) के तहत उपलब्‍ध कराई हैं। यह मशीनें स्‍मार्ट वायरलेस मशीनें हैं। यह मशीनें ऑब्‍स एंड गाइनीकाेलॉजी (Obs and Gynaecology) विभाग में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए प्रयोग की जाएंगी।

केजीएमयू प्रशासन और ऑब्‍स एंड गाइनी विभागाध्‍यक्ष के अथक प्रयासों से अत्‍या‍धुनिक मशीनें मरीजों के लिए उपलब्‍ध हो पाई हैं। दिनांक 24 अप्रैल को विभाग में कम्‍पनी के इंजीनियर्स ने डॉक्‍टर्स को मशीन की कार्यप्रणासी के बारे में ट्रेनिंग दी।

कम्‍पनी की माने तो लखनऊ ही नहीं उत्‍तर भारत के किसी हॉस्पिटल में पहली बार इस प्रकार की मशीन लगाई गई है। यह मशीन पूरी तरह से स्‍मार्ट और वायरलेस है। पेशेंट की जांच पूरी होते ही इसकी रिपोर्ट डॉक्‍टर को अपने आप ईमेल हो जाएगी। यह एंड्रायड सिस्‍टम पर अधारित है।

इस मशीन से जांच का डेटा मोबाइल एप पर भी एक्‍सेस किया जा सकता है। इसका मतलब रियल टाइम में दूसरी जगह बैठे डॉक्‍टर भी मरीज की रिपोर्ट को देख सकेंगे और इलाज के लिए गाइड कर सकेंगे। केजीएमयू में बहुत क्रिटिकल मरीज आते हैं और महिलाओं के लिए यह मशीन बहुत उपयोगी साबित होगी।

Janitri के बारे में

Janitri (जनीत्री) एक भारतीय मेडटेक स्टार्टअप है जो गर्भवती महिलाओं और अजन्मे शिशुओं के स्वास्थ्य की निगरानी (monitoring) के लिए उन्नत तकनीक विकसित करता है। इस स्टार्टअप का मुख्य उद्देश्य है कि हर गर्भवती महिला को सुरक्षित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में।

Janitri ने ऐसे स्मार्ट डिवाइसेज़ और मोबाइल ऐप्स बनाए हैं जो गर्भावस्था और प्रसव के दौरान मां और बच्चे के स्वास्थ्य की निगरानी करते हैं। जैसे Smart CTG Monitor और Mobile App प्रमुख हैं। Janitri ने शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 में हिस्सा लिया और अपनी तकनीक से जजों को प्रभावित किया। उन्हें भारी निवेश (investment) भी मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button