HealthUP

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

वृक्षारोपण ही पर्यावरण और मानवता की रक्षा का एकमात्र उपाय – डॉ. एम.एल.बी. भट्ट

Lucknow: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ में नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन, सेवा भारती और सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में सेवा कार्यों को प्रोत्साहित करना था।

इस अवसर पर जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एम एल बी भट्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में रेखा त्रिपाठी निदेशक मेधज़ एस्ट्रो फाउंडेशन, एम एस डॉ. वरुण, सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, संगठन महासचिव ओमप्रकाश पांडेय, सचिव आनंद पांडेय, संयोजक सुरेंद्र मिश्रा, डॉ. पीके गुप्‍ता तथा संस्थान के संस्थान के वित्त अधिकारी उपस्थित रहे l

Cancer Institute 1

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और सम्राट विक्रमादित्य के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की गई। इस अवसर पर संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता देवेश जी ने “कल्पवृक्ष” पौधा दान स्वरूप प्रदान किया।

पर्यावरण पर विशेषज्ञों की चिंता

इस अवसर पर संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता देवेश द्वारा कल्पवृक्ष का पौधा रोपण हेतु दान किया गया। डॉ. भट्ट ने कहा कि सभ्यता विकास के हासिये पर जिस तरह से वृक्षों को काटा जा रहा है वस्तुतः यह वृक्ष सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की तरह है जिन्हे मानव समाज विकास अंधता में उनका बलिदान करता जा रहा है,

उन्होंने बताया कि एक किलो प्लास्टिक के जलने से 6 किलो कार्बन डाइऑक्साइड और 150 ग्राम माइक्रो प्लास्टिक कण पर्यावरण में मिलते हैं। इसके कारण नवजात शिशुओं के फेफड़े गुलाबी रहते हैं लेकिन युवावस्था तक वह काले और वृद्धावस्था में तारकोल जैसे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण ही इस स्थिति से बचाव का स्थायी समाधान है।

Cancer Institute 2

सेवा संस्थान के सचिव आनंद पांडेय ने बताया कि संस्था द्वारा 10 व्हीलचेयर और 5 स्ट्रेचर संस्थान को दान किए गए हैं। साथ ही एक सेवा केंद्र का संचालन शीघ्र आरंभ किया जाएगा, जिसका संचालन जानकी दास (जीतेन्द्र मिश्रा) करेंगे।

सम्मान और समापन

कार्यक्रम में सभी अतिथियों को सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. सुकृति ने किया और डॉ. अभिषेक पांडेय ने शांतिपाठ कराया। कार्यक्रम का समापन संस्थान में स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की प्रतिमा के पास कल्पवृक्ष का वृक्षारोपण कर किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. पी.के. गुप्ता, सेवा भारती के दक्षिण भाग के सचिव अलोक जी, सह सचिव विक्की मिश्रा, शीतला तिवारी, प्रशांत, रवि पांडेय, दीपक सहित अनेक डॉक्टर और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button