LUCKNOW: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में लंबे समय से खाली पड़े गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती अधर में लटक गई है। विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष नवंबर 2024 में 332 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन लगभग नौ माह बीतने के बाद भी चयन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी।
अस्पताल प्रबंधन और मरीज दोनों इस देरी से परेशान हैं। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में तकनीशियन और अन्य स्टाफ की भारी कमी है। स्थिति यह है कि कई तकनीशियन अपने मूल कार्य के बजाय क्लर्क की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष लगातार केजीएमयू प्रशासन को पत्र लिखकर आवश्यक स्टाफ की तैनाती की मांग कर रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं निकल पा रहा। इसी के कारण केजीएमयू प्रशासन ने 17 पदों पर आवेदन मांगे थे। लेकिन अब तक केजीएमयू प्रशासन चयन प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका है।
केजीएमयू (KGMU) , जो उत्तर प्रदेश का प्रमुख मेडिकल संस्थान है, में करीब 5 हजार बेड हैं और करीब 5 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यहां प्रतिदिन 8 हजार से ज्यादा मरीज ओपीडी में आते हैं, जबकि 4-5 हजार मरीज वार्डों में भर्ती रहते हैं। लेकिन स्टाफ की कमी से न केवल प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि मरीजों की देखभाल और जांच सुविधाओं में भी कमी आ रही है। विभागाध्यक्षों ने कई बार प्रशासन को पत्र लिखकर स्टाफ तैनाती की मांग की है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
गौरतलब है कि केजीएमयू (KGMU) में हर साल लाखों मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती में देरी न केवल प्रशासनिक बोझ बढ़ा रही है, बल्कि इलाज की गुणवत्ता पर भी सीधा असर डाल रही है।
पिछले वर्ष नवंबर 2024 में केजीएमयू ने विभिन्न गैर-शैक्षणिक पदों जैसे तकनीशियन, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, ओटी असिस्टेंट और अन्य ग्रुप बी व सी पदों के लिए 332 वैकेंसी निकाली थीं। आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2024 से शुरू हुई और मार्च 2025 तक एक्सटेंड की गई। उम्मीदवारों ने kgmu.org पर ऑनलाइन आवेदन किए, लेकिन अब अगस्त 2025 आ चुका है और चयन प्रक्रिया अभी भी लंबित है।
विश्वविद्यालय प्रशासन और केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह के अनुसार नैक मूल्यांकन की तैयारियाें के चलते भर्ती प्रक्रिया टल गई है। , “संभावना है कि अगले माह चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।”
नर्सिंग रिक्रूटमेंट भी अधर में
इस साल अप्रैल 2025 में केजीएमयू (KGMU) ने नर्सिंग ऑफिसर के 733 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई 2025 तक चली, जिसमें उम्मीदवारों को kgmu.org पर फॉर्म भरना था। योग्यता के तहत बीएससी नर्सिंग या समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था।
जून 2025 में परीक्षा तिथि घोषित होने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक कोई रिजल्ट या चयन सूची जारी नहीं हुई। सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की शिकायतें हैं कि देरी से उनके करियर पर असर पड़ रहा है। केजीएमयू प्रशासन ने कहा है कि प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, लेकिन कोई निश्चित तिथि नहीं बताई गई। इतनी बड़ी संख्या में नर्सों की कमी से पेशेंट केयर प्रभावित हो रहा है।