LUCKNOW: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद अब हर बुधवार को ओपीडी में मरीजों को देखेंगी। वह हिमैटोलॉजी विभाग की ओपीडी में बोन मैरो ट्रांसप्लांट और गंभीर खून की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इलाज और सलाह देंगी।
प्रवक्ता डॉ. केके सिंह के अनुसार, कुलपति की ओपीडी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत बुधवार को की गई। पहले ही दिन उन्होंने करीब 10 मरीजों की जांच कर उनका उपचार शुरू किया।
डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि इस पहल से रक्त विकारों जैसे ल्यूकेमिया, एनीमिया, थैलेसीमिया और अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हिमैटोलॉजी विभाग में मरीजों को आधुनिक जांच और उपचार एक ही स्थान पर मिल सकेगा, जिससे समय पर राहत और बेहतर इलाज सुनिश्चित होगा।
